यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
पुलिस ने ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है जो Tirupati Online Book नाम से एप बनाकर लोगों को फोन कर गेम खेलने के लिए उकसाते थे और वाट्सएप के जरिए लिंक और क्यूआर कोड भेजकर लोगों को दोगुने पैसे जीतने का लालच देकर रुपये ठगते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कई लोगों को ठगा है और उनके पास से 13 मोबाइल फोन दो डोंगल, 06 सिम कार्ड और अन्य उपकरण जप्त किए गए हैं। तीन आरोपी पवन कुमार अजय कुमार और आशा उर्फ सोनिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी सुमित मेहरडा ने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में यह बड़ी कार्रवाई है और लोगों को ऐसे अपराधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.