जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
शहर में गंभीर घटनाओं पर नियंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर अपराधों की रोकथाम व अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त भोपाल जोन-1 श्रीमति प्रियंका शुक्ला, के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-1 श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे, सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज श्री मयूर खंडेलवाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी हबीबगंज निरीक्षक अजय कुमार सोनी के नेतृत्व में हबीबगंज पुलिस ने मानव दुर्व्यापार के आरोपीगणों को गिरफ्तार कर एवं पीड़िता को सकुशल दस्तयाब कर मानव दुर्वायापार की संगीन घटना का खुलासा किया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हबीबगंज में सूचक उम्र 45 साल निवासी पी सी नगर 12 नंबर स्टाप हबीबगंज भोपाल की रिपोर्ट पर गुमशुदा उम्र 25 साल निवासी पी सी नगर के गुम हो जाने की सूचना पर गुमशुदगी क्र. 19/24 कायम कर जांच में लिया गया। दौराने जांच गुमशुदा को प्राप्त सूचना के आधार पर राजस्थान राज्य के राजसमंद जिले से पुलिस टीम भेजकर दस्तयाब कर पूछताछ कर कथन लिये जिसने बताया कि उसे उसके पड़ोस में रहने वाली व साथ में काम करने वाली 1.छाया देशमुख 2.पूजा धानक,3.संतोष भालेराव,4. मनोज भालेराव निवासी भोपाल द्वारा बहला फुसलाकर काम के बहाने राजस्थान राज्य के राजसमंद ले जाकर वहाँ रहने वाले देवीलाल नाम के व्यक्ति के साथ जबरन शादी करा देना तथा शादी कराने के ऐवज में देवीलाल से नगद रुपये लेना बताया तथा देवीलाल द्वारा शारीरिक शोषण कर बलात्कार करने की घटना बताई जो पीड़िता के कथनों पर से थाना हाजा पर अपराध क्र 492/24 धारा 366, 370, 376, 376(2)(एन) भादवि तथा 87, 143, 64, 64(2) (m) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
दौराने विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना हबीबगंज में गठित टीम के द्वारा दस्तयाब शुदा पीड़िता के बताये अनुसार आरोपीगण 1. देवीलाल गर्ग 2. छाया देशमुख 3. संतोष भालेराव 4. पूजा धानक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है जिसकी अनुसंधान व अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये आरोपीयों के नाम
1. देवीलाल गर्ग पिता किशन लाल गर्ग उम्र 30 साल निवासी ग्राम मैलोला तहसील नाथू चौराहा जिला राजसमंद राजस्थान।
- छाया देशमुख पत्नि स्व. कैलाश देशमुख उम्र 40 साल निवासी बी 4 बीडीए मल्टी हबीबगंज भोपाल
3.संतोष भालेराव पत्नि मनोज भालेराव उम्र 42 साल निवासी न्यू मार्केट दशहरा मैदान टीन शेड थाना टी टी नगर। - पूजा धानक पत्नि गोरेलाल उम्र 30 साल निवासी अंकित किराना के पास झु.न. 50 ईश्वर नगर बीडीए मल्टी के पास 12 नम्बर स्टाप हबीबगंज भोपाल।
अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिकाः- थाना प्रभारी हबीबगंज निरीक्षक अजय कुमार सोनी, सउनि ओमपाल यादव, सउनि विजेन्द्र बरसेना, प्रआर 726 राघवेन्द्र भास्कर, प्रआर 3076 राघवेन्द्र सिंह सेंगर, म.आर. 4202 दीक्षा भदौरिया, आर. 3352 पुष्पेन्द्र भदौरिया ( पु.अ. कार्या. जोन-1)
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.