मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

गुरूवार को उद्यानिकी विभाग द्वारा ज़िले के ग्राम निम्बोला में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह द्वारा कृषकों को सीएमवी वायरस के निदान हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने किसानों को वायरस से बचाव के लिए खेत के अंदर साफ-सफाई रखने, पोषक तत्वों की पूर्ति करने, जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी। वहीं प्रभावित खेत में बीमारी के नियंत्रण हेतु क्लोरोपायरीफांस 45 एमएल, एसीफेट 15 ग्राम, स्टीकर 15 एमएल, नीमतेल 50 एमएल 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है।
किसानों को उपसंचालक उद्यान विभाग श्री राजू बडवाया ने जानकारी दी कि, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनांतर्गत लघु उद्योग जैसे-केला चिप्स, केला पाउडर, हल्दी पाउडर, पापड़ आदि नवीन उद्योगो की स्थापना पर 35 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को प्रेरित किया गया। अधिकारियों द्वारा किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक सलाह दी गई।
