मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत दातलावादी में भ्रष्टाचार की शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है रोजगार की मुश्किलें बढ़ते जा रही है जनपद पंचायत जुन्नारदेव के ज़िम्मेदार अधिकारी भ्रष्ट कर्मचारी से इतने मेहरबान क्यों है? लगातार गवन के मामले सामने आ रहे हैं उसके बाद भी रोजगार सहायक पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। पिछले दिनों एक लाख से अधिक का गवन मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और मामला सामने आया जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को की गई।

मामला कपिलधारा कुआं निर्माण कार्य हितग्राही कमलाबाई पति रामराव नागले के नाम से 2022 में स्वीकृत हुआ था, जिसका वर्क कोड 1736005048 / आईएफ/ 22012034928183 है, हितग्राही के परिवार के द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन में शिकायत क्रमांक 27410760 दर्ज कर पूर्ण कराने की मांग की गई थी।
उसके बाद 10 दिन तक कुआं निर्माण का कार्य का भुगतान सहायक सचिव कृष्णकुमार सोमकुंवर के द्वारा 83,000 रु. का भुगतान निकाल लिया गया है और उसके बाद भी कुआं निर्माण कार्य किसी प्रकार का नहीं किया उसके बाद हमने जनपद पंचायत जुन्नारदेव में शिकायत मौखिक रूप से की गई थी। जिस पर जनपद पंचायत द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया मामले को गंभीरता से लें तो कई मामले उजागर हो सकते हैं।
ग्राम पंचायत दातलावादी के भ्रष्टाचारी रोजगार सहायक कृष्णकुमार सोमकुंवर पर उचित कार्यवाही करने के लिए निशा नागले कमलाबाई पति रामराव नागले ने ज़िला कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ को जनसुनवाई में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
