संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

आज मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष शहर सदर वसीम खान एवं मस्ज़िद सदर फिरोज खान की अगुवाई में मुस्लिम समाज द्वारा अमानगंज थाना प्रभारी श्री महेंद्र सिंह भदौरिया जी का पुष्प माला शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया एवम मीठा खिला कर पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की बधाई दी एवम जुलूस में यातायात व्यवस्था के लिए सभी ने अभार व्यक्त किया।
मीडिया से बात करते हुए वसीम खान ने बताया कि पन्ना जिले में अमानगंज हमेशा से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा सदैव ही सभी धर्मों के त्योहार एकता सद्भाव से मनाए जाते हैं और आगे भी इसी तरह एकता भाईचारे के साथ सभी त्योहार मनाए जायेंगे। मुख्यरूप से मुस्लिम समाज अध्यक्ष वसीम खान, मस्ज़िद सदर फिरोज खान, राजू ख़ान, शाहिद शाह एवम नीरज रैकवार जी उपस्थित रहे।
