मुस्लिम समाज ने किया थाना प्रभारी अमानगंज का सम्मान, एवं जुलूस में यातायात पुलिस व्यवस्था के लिए व्यक्त किया आभार | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

मुस्लिम समाज ने किया थाना प्रभारी अमानगंज का सम्मान, एवं जुलूस में यातायात पुलिस व्यवस्था के लिए व्यक्त किया आभार | New India Times

आज मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष शहर सदर वसीम खान एवं मस्ज़िद सदर फिरोज खान की अगुवाई में मुस्लिम समाज द्वारा अमानगंज थाना प्रभारी श्री महेंद्र सिंह भदौरिया जी का पुष्प माला शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया एवम मीठा खिला कर पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की बधाई दी एवम जुलूस में यातायात व्यवस्था के लिए सभी ने अभार व्यक्त किया।

मीडिया से बात करते हुए वसीम खान ने बताया कि पन्ना जिले में अमानगंज हमेशा से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा सदैव ही सभी धर्मों के त्योहार एकता सद्भाव से मनाए जाते हैं और आगे भी इसी तरह एकता भाईचारे के साथ सभी त्योहार मनाए जायेंगे। मुख्यरूप से मुस्लिम समाज अध्यक्ष वसीम खान, मस्ज़िद सदर फिरोज खान, राजू ख़ान, शाहिद शाह एवम नीरज रैकवार जी उपस्थित रहे।

By nit