वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सीएचसी धौरहरा के अंतर्गत गांव समदहा व अदलीशपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इन दोनों गांव में रुके हुए पानी की अधिक समस्या मिली जिसमें मच्छर पनपते हुए मिले। इसे लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉ रवि सिंह द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया।
उन्होंने बताया कि गांव समदहा व अदशलीपुर स्वास्थ्य टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जहां पर कई स्थानों पर रुका हुआ पानी मिला। इसे देखते हुए उनके निर्देश पर एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया साथ ही लोगों को मच्छर के ना पनपने को लेकर सुझाव दिए गए। वहीं गांव समदहा में 65 मरीज देखे गए। जिनमें 25 मरीजों की मलेरिया की जांच कराई गई। सभी नेगेटिव मिले। सामान्य बुखार के मरीजों को दवाओं का वितरण किया गया। इसी तरह गांव अदीशपुर में भी मरीज को दबाव का वितरण किया गया। यहां भी मलेरिया की जांच की गई। 62 मरीजों को देखा गया। स्वास्थ्य टीम में सीएचसी अधीक्षक रवि सिंह सहित डॉ प्रकाश चंद्रा, डॉ अभिमन्यु सिंह डॉक्टर नीलू चौधरी, हेमंत गौतम, सरोज, अंकित कुमार व विकास आदि ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दीं।
