बहु की शिकायत पर थाना आये ससुर की हार्टअटैक आने से हुई मौत | New India TimesOplus_131072

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

बहु की शिकायत पर थाना आये ससुर की हार्टअटैक आने से हुई मौत | New India Times

भोपाल के थाना ऐशबाग अंतर्गत बाग फरहत अफजा क्षेत्र में बहू ने सास-ससुर के खिलाफ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया जिसके बाद थाना पुलिस ने ससुर को पूछताछ के लिए बुलाया, ससुर अकरम थाने में अटैक आने के बाद में बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाते वक्त अकरम की मृत्यु हो गई जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की अफवाहों के साथ में माहौल गर्म रहा। एसपी सुपरीटेंडेंट प्रियंका शुक्ला सी एसपी सहित थाना एवं कंट्रोल रूम बल क्षेत्र में भ्रमण करते रहे किसी भी तरह की प्रदर्शन की स्थिति निर्मित नहीं होने दिया गया। परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए निवेदन किया तो वह लगभग मान गए क्योंकि मृतक अकरम वल्लभ भवन में पीडब्ल्यूडी विभाग में सरकारी कर्मचारी है जिनका भविष्य में लाभ पोस्टमार्टम से मिलना संभव है ऐसी समझाइश देकर के पीएम के लिए राजी किया गया।

By nit