नवागत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया पदभार ग्रहण, जिला के सभी अधिकारियों ने नवागत डीएम को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

नवागत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया पदभार ग्रहण, जिला के सभी अधिकारियों ने नवागत डीएम को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत | New India Times

नवागत जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कोषागार पहुंचकर शनिवार शाम 6 बजे विधिवत पदभार ग्रहण किया। जनपद के सभी अधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
जिलाधिकारी मूलतः देवरिया जिले के निवासी हैं तथा 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व में उप्र शासन में विशेष सचिव नगर विकास, नई दिल्ली में नगर पलिका परिषद के निदेशक जैसे महत्वपूण पदों पर अपनी प्रशासनिक सेवा दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि गजियाबाद, प्रयागराज सहित अन्य स्थानों पर भी तैनात रहे हैं।
नवागत जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, साफ-सफाई सहित इनफोर्समेंट की कार्यवाही, माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही सहित जनता की शिकायतों का पारदर्शिता के साथ त्वरित निस्तारण प्राथमिकता में है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

By nit