लहरपुर में चूना चोरी की चर्चाएं गर्म | New India Times

मो. हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

लहरपुर में चूना चोरी की चर्चाएं गर्म | New India Times

लहरपुर नगर पालिका परिषद का जो वर्तमान कार्यकाल चल रहा है इसको लगभग 1 वर्ष से अधिक समय हो गया है और अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ की जुमे का दिन हो और मस्जिदों के बाहर चूना न पड़ा हो और हिंदू भाइयों के पर्व के अवसर पर उनके मंदिरों के आसपास चूना न डाला जाता हो लेकिन 1 साल के बाद जब सफाई व्यवस्था के ठेकेदारों का बदलाव हुआ तो सफाई व्यवस्था तो कुछ बेहतर हुई लेकिन वार्ड नंबर 22 पश्चिम शाहकुलीपुर में मस्जिदों के बाहर ठीक तरह से चूना न डालने लोगों में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो चूना चोरी की चर्चा खूब जोरों पर है। नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा लाख कोशिशों के बाद भी व्यवस्थाएं बदहाल ही रह रही हैं।

By nit