मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर के प्रसिद्ध शायर एवं हकीमिया स्कूल के शिक्षक डॉ.जलील उल रहमान के हकीमिया स्कूल बुरहानपुर की सेवा से सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को बिदाई समारोह एवं उनकी पुस्तक खादिमे कुलियात को मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी भोपाल से 2023 का बासित भोपाली स्टेट अवार्ड मिलने पर सम्मान समारोह का संयुक्त आयोजन हकीमिया स्कूल हॉल में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी, मुख्य संगठक मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला की अध्यक्षता और डाक्टर जलील बुरहानपुरी की विशेष उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम , डॉक्टर जलील उल रहमान, हकीमिया स्कूल के प्रिंसिपल अफरोज हाजी, पत्रकार इकबाल अंसारी और हुसैना मैडम आदि मंच आसीन उपास्थित रहे।
हकीमिया स्कूल बुरहानपुर के एनसीसी ऑफिसर एवं शायर तफजील ताबिश मुफ्ती ने डॉक्टर जलील बुरहानपुरी की शख्सियत के अहम पहलुओं पर रोशनी डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम रखने वाले राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महासचिव एवं प्रभारी मुख्य संगठक मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने अपने बाल सखा और हकीमिया स्कूल के शैक्षणिक स्टाफ से सेवानिवृत हुए शिक्षक डॉक्टर जलील बुरहानपुरी के जीवन पर विस्तार से अनसुने पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने कहा कि आज मेरे मित्र प्रसिद्ध शायर ,शिक्षक,लेखक के रूप में डॉ. जलील उल रहमान ने देश विदेश में बुरहानपुर के साथ साथ हकीमिया स्कूल का का नाम रोशन किया। उनको द्वारा किये गए कार्य हम सब के लिए हमेशा प्रेरणा दायक रहेंगे।
इस अवसर पर हकीमिया स्कूल और कादरिया इंग्लिश मीडियम स्कूल के संपूर्ण स्टाफ ने सेवा निवृत हो रहे डॉक्टर जलील उल रहमान का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उनको शाल श्रीफल भेंट किया तथा उनके जन्मदिन पर उन्हें केक काटकर मुबारकबाद पेश की गई। थे। पत्रकार इकबाल अंसारी ने उपस्थित जनों की ओर से उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना पेश की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.जलील उल रहमान ने हकीमिया स्कूल बुरहानपुर में गुज़रे बचपन से 55 तक के और स्कूल लाइफ सहित कर्मचारी के रुप में सेवा कार्यकाल के सुनहरे संस्करण सुना कर अपने अनुभव साझा किया। इस अवसर पर जाकिर बाबूजी, नईम खान, तफ़जील मुफ्ती, मिर्जा अजहर बेग,वसीम खान , शेख रईस पत्रकार, मोहम्मद वसीम पत्रकार सहित हकीमिया और कादरिया इंग्लिश स्कूल का संपूर्ण टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.