आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियां मुकम्मल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किया इज्तिमागाह का दौरा  | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियां मुकम्मल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किया इज्तिमागाह का दौरा  | New India Times

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 25 नवम्बर से शुरु होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इज्तिमा के लिए पार्किंग व्यवस्था का प्लान तैयार किया जा चुका है। इसके भारी वाहनों के लिए शहर के कुछ ट्रैफिक रूट्स को भी डायवर्ट किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार आलमी तब्लीगी इज्तिमा में शामिल होने के लिए आने वाले धर्मावलम्बिओं के वाहनों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था की गई है।
इज्तिमा में इंदौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी सड़क व्हाया बकानिया डिपो एवं ब्यावरा, राजगढ़, श्यामपुर दोराहा से आने वाले वाहन बायपास होते हुए मुबारकपुर चौराहा से लाम्बाखेड़ा चौराहा पहुंचेंगे एवं निर्धारित पार्किंग 17, 18, 19 और 20 में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
रायसेन, सागर, होशंगाबाद, अयोध्या नगर बायपास, छोला रोड से आने वाले भारी वाहन, 11 मील से बायपास रोड का उपयोग कर चौपड़ाकलां, लाम्बाखेड़ा बायपास चौराहा तक आवागमन कर सकेंगे। साथ ही पार्किंग 17, 18, 19 और 20 में वाहनों को पार्क करेंगे।

रायसेन की ओर से आने वाले दो और चार पहिया वाहन, नए बायपास का उपयोग करते हुए ग्राम इमलिया जोड़ होते हुए इस्लामनगर की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करते हुए पार्किंग स्थल 25 एवं 26 में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

विदिशा से आने वाले दो और चार पहिया वाहनों को चौपड़ाकलां बायपास चौराहे से रौयद रौमरा रोड़ होकर इस्लाम नगर पुल तक आएंगे। इस्लाम नगर पुल से आगे निर्धारित पार्किंग स्थल 28, 29 एवं 30 में पार्क कराए जाएंगे। इस्लाम नगर पुल से किसी भी हालत में छोटे वाहनों को लाम्बाखेड़ा की ओर नहीं भेजा जाएगा। वापस में इसी मार्ग से सभी वाहन वापस जाएंगे।

भोपाल टाकीज काजी कैंप, द्वारका नगर रेलवे क्रासिंग, बेस्ट प्राइज की ओर से करोंद से आने वाले सभी वाहनों को लाम्बाखेड़ा की ओर प्रवेश दिया जाएगा। लाम्बाखेड़ा से आने वाले भारी वाहनों को पार्किंग क्रमांक 3, 4, 5, 6 और 7 में पार्क किया जाएगा। तथा वापस में यह वाहन परवलिया मार्ग का उपयोग करते हुए नए बायपास मार्ग पर से निकलेंगे। दो पहिया वाहन पार्किंग क्रमांक 12, 13 एव 14 पर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे। वापसी में परवलिया बड़वई रोड होते हुए बड़वई से करोंद नरसिंहगढ़ बायपास पर निकाल दिए जाएंगे।

बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन ट्रक एवं बसें पार्किंग नम्बर 33 एवं 34 पर पार्क कराए जाएंगे। इसी प्रकार बैरसिया की ओर से आने वाले दो पहिया वाहनों को ईंटखेड़ी पार्किंग नम्बर 1 एवं 2 पर पार्क कराया जाएगा। वापसी में ईटखेड़ी पुलिस के पूर्व पार्क वाहन बैरसिया की ही ओर वापस जाएंगे। आवारपुरा बायपास रोड से आने वाले सभी वाहन, पार्किंग क्रमांक 31 और 32 में पार्क किए जाएंगे।

गांधी नगर तिराहा से करोंद की ओर आने वाले वाहन बड़वई, परेवाखेड़ा होते हुए रेडरोज कान्वेंट और परवलिया रोड की ओर जा सकेंगे। ईंटखेड़ी मस्जिद से लाम्बाखेड़ा बायपास तक पद्यात्रियों से रोड खाली होने के उपरांत ही पार्किंग स्थलों पर पार्क वाहनों को भोपाल की ओर जाने दिया जाएगा।​आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियां मुकम्मल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किया इज्तिमागाह का दौरा  | New India Timesआरटीओ द्वार प्रदत्त बसें इस्लाम नगर होते हुए पार्किंग क्रमां 27 एवं 28 पर पार्क हो सकेंगी एवं वापस रेलवे स्टेशन इसी मार्ग से जाएंगी। सभी पार्किंग स्थलों से वाहनों को बाहर निकालने के लिए बायपास रोड बनाया गया है। इसका उपयोग वाहनों को दुआ के पश्चात पार्किंग स्थल से बाहर ले जाने के लिए किया जाएगा। इज्तिमा स्थल से पार्किंग 12 एवं 18 से होते हुए लाम्बाखेड़ा मोड़ तक आकस्मिक मार्ग बनाया गया है। इसका उपयोग आकस्मिक स्थिति में किया जा सकेगा।

भारी वाहनों का मार्ग रहेगा डायवर्ट

27 नवम्बर को सुबह 5 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश करोंद चौराहे की ओर प्रतिबंधित रहेगा। परवलिया सड़क, चौपड़ाकलां बायपास चौराहा, मुबारकपुर चौराहे से भारी वाहन आगे नहीं जा सकेंगे। इसी प्रकार पटेल नगर, खजूरी सड़क, विदिशा रोड, रायसेन रोड से भी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इंदौर की ओर से आने वाले वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं, वह सीहोर से झागरिया, बड़झीरी, रातिबढ़, भदभदा, नेहरू नगर, लिंक रोड नम्बर 3, हबीबगंज थाना चौराहा, वांसखेड़ी तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए मिसरोद रोड़ की ओर जा सकेंगे।

बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, तारासेवनियां, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेश कर सकेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading