इटवा पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर किया हत्या का खुलासा | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

इटवा पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर किया हत्या का खुलासा | New India Times

16 वर्षीय युवक की गला रेत कर नहर में फेंकी गयी लाश गुरूवार को बरामद हुई थी। जिसका खुलास स्थानीय थाना की पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर कर दिया। एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर आला कत्ल चाकू को बरामद करते हुए बाल अपचारी को न्यायालय भेज दिया।

गत 29 अगस्त 2024 को ग्राम बिशुनपुर बैराडीह थाना क्षेत्र इटवा जनपद सिद्धार्थनगर में हुई हत्या के सम्बन्ध में मृतक उमेश गौतम के पिता सुरेश गौतम पुत्र स्व० सुखराज निवासी बिशुनपुर बैराडीह थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के लिखित तहरीर पर थाना इटवा पर मु0अ0सं0 135/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहित-2023 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ।

अभियोग उक्त के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह ने टीम गठित कर दिया था। इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक थाना इटवा श्रीप्रकाश यादव अपनी टीम के साथ प्रयास कर रहे थे। उन्हें एक बाल अपचारी अभियुक्त रंजीत गौतम पुत्र घनश्याम गौतम निवासी बिशुनपुर बैराडीह थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर का नाम प्रकाश में आया। उन्होंने अपने टीम के साथ 30 अगस्त 2024 को एक बाल अपचारी उपरोक्त को बिस्कोहर रोड़ से गिरफ्तार किया गया। मृतक व अभियुक्त एक ही गांव के निवासी हैं। जो एक घनिष्ठ मित्र भी थे। बाल अपचारी उपरोक्त के निशानदेही पर आला कत्ल एक अदद चाकू घटनास्थल बिशुनपुर बैराडीह नहर के पास धान के खेत से बरामद किया गया। अभियुक्त को बाद विधिक कार्यवाही मा० न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।

पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया- इटवा पुलिस के अनुसार बाल अपचारी अभियुक्त रंजीत गौतम से पूछताछ किया गया तो जुर्म स्वीकर करते हुये बताया कि मृतक उमेश का मेरी बहन से सम्बन्ध था। दोनों को एक साथ में देखा भी था और मैं उमेश को मना भी करता था परन्तु वह मानता नहीं था। बल्कि मुझे गाली गलौज देने लगता था इसी से मैं परेशान होकर उमेश को चाकू से मारकर हत्या कर दी।

गिरफ्तार बाल अपचारी रंजीत गौतम पुत्र घनश्याम गौतम ग्राम बिशुनपुर बैराडीह थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है। उसके निशानदेही पर 01 अदद आला कत्ल चाकू बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, उ0नि0 गोपाल, आरक्षी प्रवीण कुमार, रुद्र प्रताप नायक, सतीश यादव, विनोद कुमार शामिल रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading