वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने शुक्रवार को ग्राम नरदवल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान द्वारा शुक्रवार को नरदवल गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की जांच की गई और निःशुल्क दवा वितरित की गई साथ ही गांव में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डाॅ अमित बाजपेई ने लोगों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के उपाय बताए।
सीएचसी अधीक्षक डाॅ अमित बाजपेई ने लोगों से अपील किया कि घरों में और आस-पास साफ-सफाई रखें और जल भराव न होने दें। जो मच्छर डेंगू फैलाता है उसकी मादा साफ पानी में अंडे देती है, इस लिए कहीं भी साफ पानी कई दिनों तक इकट्ठा न होने दें। गमले, पुराने बर्तन, टायरों में पानी न जमा होने दें। कूलर की हर हफ्ते सफाई करें।
इस मौके पर ग्राम प्रधान नरदवल राम सरन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शरद, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विनीत अवस्थी, लैब असिस्टेंट सौरभ सिंह, फार्मासिस्ट नरेंद्र मोहन, स्टाफ नर्स अंकित सिंह और आशा संगिनी सहित काफी लोग मौजूद रहे।
सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने बताया सीएचसी क्षेत्र के नरदवल गांव में मरीजों को दवा दी गई। जिसमें 52 लोगों की जांच में एक मरीज मलेरिया पॉजिटिव मिला है। वायरल फीवर को देखते हुए गांवों में स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं जो अलग अलग गांवों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहीं हैं। लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी जा रहीं हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.