मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

हमारा प्यारा देश भारत आज़ादी के 77 साल पूरा कर चुका है और अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ झंडा वंदन समारोह हुए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराया।
खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने पंधाना विधानसभा के ग्राम पंचायत आवल्या खारवा, बुरहानपुर स्थित सांसद कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, खकनार विधानसभा के ग्राम कानापुर के प्राथमिक विद्यालय में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ,ग्राम बोहरडा के प्राथमिक शाला तथा निमाड़ वैली स्कूल में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयश्री ज्ञानेश्वर पाटील, ग्राम बहादरपुर की शासकीय कन्या शाला में भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील ने ध्वजारोहण किया।
खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प दोहराते हुए स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों को याद कर देशवासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए माँ भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं की आहुति देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन कर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का निर्माण हम सभी की शीर्ष प्राथमिकता है।
आइए, आज के पावन दिन हम सभी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए संकल्पित हों। बुरहानपुर के सांसद कार्यालय पर हुए ध्वजारोहण में मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे, बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल,श्री अनिल भोसले, जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण रायकवार, भाजपा मोर्चा व मंडल के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, पार्षदगण जनप्रतिनिधिगण, नगरवासी आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.