अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

राजधानी भोपाल के थाना गौतम नगर छेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को पीजीबीटी कॉलेज रोड स्थित न्यू फैशन लेडीज टेलर्स नामी दुकान पर फिलिस्तीन का झंडा लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मैके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में लेकर फिलिस्तीन का झंडा उतारकर जब्त कर लिया है।
बताया जा रहा है कि झंडे को लेकर युवक की पुलिस से बहस भी हुई है। वहीं थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि स्थानीय निवासी अब्दुल हफीज कॉलेज के करीब ही न्यू फैशन लेडीज टेलर्स के नाम से दुकान का संचालन करता है। गुरुवार की दोपहर को स्थानीय रहवासियों ने सूचना दी कि आरोपी अपनी दुकान पर एक कोने में हिन्दुस्तान और दूसरे में फिलिस्तीन का झंडा लगाया है।
सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना सही होने पर हफीज को हिरासत में लेकर, फिलस्तीन के झंडे को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पूछताछ के लिए अब्दुल हफीज को राउंडअप किया गया है। पुलिस जानना चाहती है कि आज भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर फिलिस्तीन का झंडा लगाने का क्या उचित है। थाना प्रभारी का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.