अशफ़ाक़ क़ायमखानी, जयपुर/दिल्ली (राजस्थान), NIT:

दिल्ली स्थित भारत की नामी संस्थान इण्डियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर के हुये चुनाव में आये रिजल्ट में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने स्वयं सेवक संघ समर्थित राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के नेता डा.माजिद तालिकोटी को हरा कर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुये हैं। कुल 1662 वोट पड़े हैं। जिनमें से सलमान खुर्शीद को 721 मत मिले।
अध्यक्ष के लिए कुल सात उम्मीदवार थे। जिनमें आरएसएस के मुसलमान के बीच काम करने के लिए बनाए संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के डा. माजिद तालिकोटी थे। निवर्तमान अध्यक्ष और बीस साल से सेंटर पर काबिज रहे सिराज कुरैशी के माजिद उम्मीदवार थे। कुरैशी देश के बहुत बड़े बीफ एक्सपोर्टर हैं। इन्हें पहले आडवाणी ने आगे बढ़ाया बाद में संघ ने। उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद फूरकान निर्वाचित हुये। अन्य बोर्ड आफ ट्रस्टी भी निर्वाचित हुये है।
इस्लामिक सेंटर का कॉफी हाउस आरएसएस की मीटिंगों के लिए जाना जाता रहा है। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के इंद्रेश कुमार अपनी बैठकें और रोजा अफ्तार सेंटर में करते रहे हैं। इस सेंटर की स्थापना इंदिरा गांधी ने की थी। इसमें सभी धर्मों के सदस्य हैं। कुल 2054 सदस्य जिनमें 240 हिन्दू सदस्य हैं।
कुल मिलाकर यह है कि दिल्ली स्थित प्रमुख संस्थान इण्डियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर पर बीस साल से संघ के नजदीक माने जाने वाले सिराज कुरेशी अध्यक्ष पद पर जीत रहे हैं। इस दफा सिराज कुरेशी ने चुनाव नहीं लड़कर अपने नजदीकी डा. माजिद को चुनाव लड़वाया पर वो जीत नहीं पाये। सलमान खुर्शीद पहले सिराज कुरेशी से चुनाव हार चुके हैं। चुनाव कोर्ट की देखरेख में हुये।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.