मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फोपनार, तुरकगुराडा, बडसिंगी के किसानों की मक्का फसल की खरीदी करके धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है। आवेदक किशोर पिता विश्वनाथ महाजन निवासी ग्राम फोपनार अपने साथ ग्राम फोपनार, तुरकगुराडा, बडसिंगी के 29 किसानों को लेकर थाना शाहपुर उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत की कि अनावेदक (1) जितेन्द्र पिता वल्लभ महाजन निवासी ग्राम कर्की तहसील मुक्ताईनगर जिला जलगांव महाराष्ट्र (2) आरंभ ट्रेडिंग कंपनी के संचालक डॉ. प्रफुल्ल पिता वासुदेव पाटिल निवासी चालिस बिगा मलकापुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र द्वारा आवेदक व ग्राम फोपनार के किसानों की मक्का की फसल को अवैध रूप से बेईमानीपूर्वक झूठा लोभ, लालच, प्रलोभन देकर करीब 3 करोड़ रूपये की राशि की खरीदी गई किंतु राशि का भुगतान नहीं किया गया। आवेदक की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 534/2024 धारा 420,406,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसपी बुरहानपुर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी शाहपुर निरी. अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उनके निवास स्थान एवं अन्य जगह पर तलाश के हर संभव प्रयास करते अभी तक कोई पता नहीं चला है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एसपी बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10,000 रूपये (प्रत्येक आरोपी पर 5000/- रूपये) के नगद पुरुस्कार की घोषणा की गई है। जो कोई भी उक्त आरोपियों के बारे में सूचना/जानकारी देगा अथवा गिरफ्तार करवायेगा। उसे आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार रूपये की राशि के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गुप्त रखा जायेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.