अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
मिनी औद्योगिक स्थान रंगरेज पुर के उद्यमियों से जिलाधिकारी द्वारा वार्ता किया गया और उनकी समस्याओं को सुना, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत स्थापन से संबधित कार्य के लिए 55 लाख रुपए के सापेक्ष 17 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है जो टेंडर की प्रक्रिया में है, जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण धनराशि पर टेंडर करते हुए 30 सितंबर तक कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। सड़क और बाउंड्री वॉल कार्य यूपी एस आई सी संस्था कानपुर द्वारा कराया जा रहा है, वर्तमान समय में कार्य बंद होने एवम मौके पर यूपीएसआईसी के अवर अभियंता के अनुपस्थिति होने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी द्वारा कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए दूरभाष पर निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा उपायुक्त उद्योग से मिनी औद्योगिक अस्थान रंगरेजपुर के बारे में जानकारी चाही, उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि इस मिनी औद्योगिक अस्थान जिसका क्षेत्रफल 2.7 एकड़ है,जिसमें कुल 48 भूखंड है जिसमे से 10 इकाइयों के लिए 18 भूखंड आवंटित है, जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपायुक्त को निर्देशित किया कि उद्यमियों से वार्ता कर समूर्ण भूखंडों का आवंटन नियमानुसार कराए। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश एवम उद्यमीगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.