किसानों एवं आम नागरिकों की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

New India Times

आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केसली ने पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृत्व में विकासखण्ड केसली के सैकड़ों किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय केसली पहुंचकर किसानों एवं आम नागरिकों की विभिन्न मांगों को लेकर 11 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार केसली को सौंपा।

किसानों एवं आम नागरिकों की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन | New India Times

क्षेत्रवासियों की विभिन्न मांगे- देवरी विधानसभा क्षेत्र की दोनों तहसीलों देवरी व केसली में किसानों को डी.ए.पी. और यूरिया खाद की उपलब्धता न होने के कारण उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बाजार में व्यापारियों के द्वारा महंगे दामों पर बेची जा रहीे है। डबल लॉक के साथ-साथ सोसायटियों के माध्यम से भी किसानों को डी.ए.पी. और यूरिया उपलब्ध कराया जाए। देवरी क्षेत्र में सोयाबीन एवं उडद में पीला मैजिक और स्टेम फ्लाई रोग के कारण व बीमारियो के कारण अन्य फसलें जैसे-मक्का,, मूॅंग, धान सहित उद्यानिकी फसलें पूर्णतः नष्ट हो चुकी है, जिसका शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाये।

देवरी विधानसभा के कृषकों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्रीमियम जमा कर फसल बीमा कराया गया था। फसल बीमा की शर्तानुसार फसल नष्ट होने पर बीमा का लाभ दिये जाने का उल्लेख है। विगत दिनों किसानों द्वारा बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर फोन कर हुए नुकसान की शिकायत दर्ज कराना चाही, परन्तु कम्पनी द्वारा फोन नहीं उठाया गया। किसानों के प्रति लापरवाही पूर्ण कार्य करने वाली कम्पनी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर, क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करते हुए फसल क्षतिपूर्ति राशि (बीमा राशि) किसानों को उपलब्ध कराई जाए।

मौजूदा आधी तूफान के कारण देवरी विधानसभा में क्षतिग्रस्त हुए हजारों घरों, फलदार वृक्षों कुंओं, एवं बंधानों सहित अन्य संपत्ति एवं सर्पदंश, दुर्घटना मृत्यु, कुए में डूबने से हुए जनहानि सहित अन्य प्राकृतिक आपदा संबंधी प्रकरणों का सर्वे कार्य कराकर राहत राशि प्रदान की जाये। देवरी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में जगह-जगह रिस्क, जुआ फंडों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कई ज़िलों के जुआरी दाव लगाने आते हैं। देवरी एवं केसली विकासखण्ड में नशीले पदार्थ गांजा, स्मेक, एवं अवैद्य शराब का बड़े पैमाने पर व्यापार किया जा रहा है, देवरी विधानसभा क्षेत्र के सैकडों ग्रामों में अवैद्य शराब के ठेके संचालित किये जा रहे हैं।

देवरी विधानसभा में जीर्ण-शीर्ण हो चुकी मुख्य सड़कों एवं वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त हुई ग्रामीण सड़कों, एवं पुलों की तत्काल मरम्मत कराकर ग्रामीणों की समस्याएं दूर की जायें। साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की विस्तृत जांच की जाये। मौजूदा बारिश व आंधी तूफान के कारण देवरी व केसली विकासखण्ड में विद्युत खम्भे एवं तार टूटने, ट्रांसफार्मर खराबी के कारण कई ग्रामों में विद्युत आपूर्ति बंद है, जिसे तत्काल मरम्मत कराकर बहाल किया जाये। साथ ही लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाये। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा प्रदाय किए जा रहे आकलित बिजली बिलो से आम नागरिक बेहद परेशान है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को बेहद घटिया पोषण आहार वितरण किया जा रहा है, जिससे बच्चे बीमारी का शिकार हो रहे हैं, विभाग में हो रहे पोषण आहार घोटाले की जांच कर दोषियों पर कार्यावाही की जाये, विधानसभा क्षेत्र देवरी के विकासखण्ड केसली व देवरी के अधिकतर स्कूल भवन विहीन/जर्जर अवस्था में है जिससे छात्र-छात्राओं के साथ दुर्घटना होने की संभावना वनी रहती है। साथ ही सम्पूर्ण देवरी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलो में षिक्षकों की कमी होने से ग्रामीण क्षेत्र के छा़त्र-छात्राओं का भबिष्य खतरे में है, छा़त्र-छात्राओं के परिजनो द्वारा क्षेत्र में नवीन भवन निर्माण काराने व संपूर्ण स्कूलों में षिक्षको की ब्यवस्था कराने की मांग की जा रही है।

जिला मुख्यालय सागर का पुराना बस स्टेण्ड कई बर्ष पुराना है, जिससे संपूर्ण जिले के यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होती थी, किन्तु जिला प्रषासन नें नया बस स्टेण्ड शहर के काफी दूर अन्यत्र स्थान पर बना दिया गया है, जिससे संपूर्ण जिले के यात्रियों को बेहद परेषानी होती है, साथ ही ऑटो चालको के द्वारा यात्रियों के भारी भरकम राषि बसूल की जा रही है, संपूर्ण जिलेवासियों के द्वारा बस स्टेण्ड को पुराने बस स्टेण्ड से संचालित कराये जाने की मांग की जा रही है। पूर्व मंत्री हर्ष यादव नें कहा कि उपरोक्त मांगो का शीघ्र निराकरण किया जावें, नहीं तो आगामी समय क्षेत्रवासियों के साथ उग्र आंदोलन किया  जाएगा, जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन की होगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के सेकडो किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading