मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में पुलिस की डॉयल 100 द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल रिस्पॉन्स कर अपने कर्तव्य का निर्वहन तेज़ी फुर्ती से किया जा रहा है। राज्य नियंत्रण कक्ष भोपाल से जिला बुरहानपुर डायल-100 को सूचना मिली कि थाना खकनार क्षेत्र के ग्राम बलवाड़ा बस स्टैंड पर 02 अज्ञात बालक मिले हैं। सूचना पर जिला डायल-100 ऑपरेटर आरक्षक कृष्णा पटेल द्वारा तत्काल FRV 07 को सूचना देकर रवाना किया गया।
FRV 07 स्टाफ प्रधान आरक्षक 350 सत्यभान एवं पायलट अजय द्वारा ग्राम बलवाड़ा बस स्टैंड पहुंचकर बच्चों से मिलकर उनसे नाम व घर का पता पूछने पर अपना नाम (1) शरद पिता सुनील उम्र 04 साल एवं (2) लक्ष्मण पिता मोदहा उम्र 6 साल दोनों निवासी ग्राम घनश्यामपुरा रहना बताया। उक्त दोनों बालको को FRV 07 द्वारा उनके घर ग्राम घनश्यामपुरा ले जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
