निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा सतीश द्विवेदी ने विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा के बाढ़ प्रभावित गाँवों ईमिलिया, लमुइया, बसंतपुर बेलभरिया की स्थित का जायज़ा लिया और परसोहन बांध पर तहसील के अधिकारियों तथा ग्राम प्रधान और स्थानीय नागरिकों से बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रबंध की जानकारी तथा अधिकारियों से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।

साथ में नगर पंचायत अध्यक्ष बिस्कोहर श्री अजय गुप्ता जी नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा श्री विकास जायसवाल जी प्रधान संघ अध्यक्ष ईमिलिया प्रधान श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, परसोहन प्रधान श्री श्याम बिहारी श्रीवास्तव, अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री श्री राम नरेश पासवान, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री महेश पाठक एवं स्थानीय नागरिक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.