रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
संघ लोक सेवा आयोग 2023 द्वारा आयोजित परीक्षा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में ऑफिसर के पदों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है। जिसमें ग्राम पुजारा की चौकी, ग्राम पंचायत सुखिवावड़ी के अश्विन बामनिया पिता कमालसिंह बामनिया का असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है। आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कहा की यह आदिवासी बाहुल्य जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। युवा अश्विन बामनिया जी ने देश में अलीराजपुर जिले का नाम रोशन किया।
आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) टीम के द्वारा सहर्ष वक्त करते हुए फूलमालाओं, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, अजाक्स जिला अध्यक्ष रतन सिंह रावत,अजाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.नरेंद्र भयडिय, आकास कार्यकारी अध्यक्ष केरम जमरा, उपाध्यक्ष लालसिंह डावर, महासचिव सुरेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति रिंकू बाला डावर, ग्राम पंचायत मसनी के सरपंच भारत सिंह मौर्य, जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश, पूर्व जयस जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान, आकास जिला सचिव अन्नू चौहान, सक्रिय सदस्य रमेश डावर, श्रीमती गुलाबी तोमर, प्रमिला डावर, श्वेता तोमर तथा पेमाबाई डावर आदि उपस्थित रहे थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.