अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
साइबर क्राइम भोपाल की लाॅस्ट सेल फोन यूनिट द्वारा विभन्न राज्यों एवं जिलों से आवेदकों के गुम हुए 300 मोबाईल जिस की लगभग कीमत 56.60 लाख रूपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। शहर में मोबाइल फोन गुम होने की घटनायें काफी ज्यादा होने के मद्देनजर रखते हुए जनसाधारण की सुविधा हेतु सायबर क्राइम भोपाल में लाॅस्ट सेल फोन यूनिट संचालित की जा रही है जिसके द्वारा नागरिकों के गुम हुये मोबाइल खोजकर लौटाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त बरामद किये गये 300 गुम मोबाईल आवेदकों को लौटाये जाने का कार्य जारी है।
नगरीय पुलिस जिला भोपाल द्वारा सायबर क्राइम भोपाल के कार्य के समानान्तर आम नागरिकों की सहूलियत एवं वर्तमान परिवेश में आम जनता के ‘‘शरीर का अभिन्न अंग बन चुका मोबाइल‘‘ ढूढने के लिए वर्ष 2013 से लाॅस्ट सेल फोन यूनिट प्रारंभ की गई है, नागरिकों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए उनकी सहूलियत के लिए क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा 08 वर्ष पूर्व अनोखी पहल प्रारम्भ करते हुये नागरिकों के गुम हुये मोबाइल खोजकर लौटाने का केन्द्रीकृत प्रयास आरम्भ किया गया था। सायबर क्राइम, भोपाल के अन्तर्गत लाॅस्ट सेलफोन यूनिट का गठन किया गया था। इसका मूल उद्देश्य बुजुर्ग, महिला, पुरूष एवं छात्र/छात्राओं को अपने गुम मोबाइल ढूढने हेतु विभिन्न थाने न भटकना पड़े।
सायबर क्राइम भोपाल के लाॅस्ट सेलफोन यूनिट के द्वारा विगत 05 वर्षों में कुल 6337 मोबाइल को बरामद किया गया जिनकी कुल कीमत लगभब 12.20 करोड़ रूपये है जो कि सूची अनुसार मोबाइल रिकवर कर मोबाइल के आवेदकगणों को वापस किये जा चुके हैं। गुम हुऐ मोबाइलों को बरामद करने में निरीक्षक तरूण कुरील, सउनि. चिन्नाराव, सउनि. अंजनी पाण्डेय, प्रआर. मयंद सिंह चौहान प्रआर.नईम खान, आर. अंकित सिंह, शुभम राठौर, रवि शिल्पी, आशीष मिश्रा, हरीष पटेल धीरेन्द्र यादव, शिवम निलोसे, जितेन्द्र मेहरा, अभिषेक सिंह, अभिषेक यादव एवं सायबर टीम की टीम ने अहम भूमिका निभाई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.