राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 साई मंदिर के पास तेज रात रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी इसमें एक युवक की मौत एक घायल हो गया, बाइक पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है वहीं दूसरे युवक को गंभीर चोटें पहुंची हैं जिसे टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शाम करीब 7 ग्राम गोटेगांव से सेटिंग प्लेट लेकर बाइक से जा रहे उमेश उर्फ छोटू लोधी पिता तेजराम लोधी उम्र 20 साल, पीछे बाइक पर महेंद्र पिता निरंजन लोधी निवासी पिपरिया नंदे उम्र 20 साल सेंटीग प्लेट पकड़े हुए ग्राम मड पिपरिया जा रहे थे, नेशनल हाईवे 44 साई मंदिर के पास क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें उमेश लोधी के शरीर का आधा हिस्सा ट्रक के पहिए की चपेट में आने से चकनाचूर हो गया, सूचना मिलने पर महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और डंपर को जप्त कर महाराजपुर थाने में रखवा गया वहीं मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
