रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत स्थानीय मेघनगर बस स्टैंड पर आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष श्रीमती चंदनबाला शर्मा सचिव श्रीमती माया शर्मा द्वारा किया गया। मेघनगर बस स्टैंड पर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए रोटरी क्लब की अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा ने कहा की सभी नागरिक को संकल्प लेना चाहिए की वह अपने व अपने घर परिवार एवं आसपास के जितने भी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चें रहते है उनके अभिभावकों को कहकर सामुदायिक टीका करण केंद्र या निकट बने टीका करण बूथ पर लाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलवायें।

मेघनगर रोटरी क्लब की सचिव माया शर्मा ने बताया की पोलियो को वर्ल्ड से समाप्त करने के लिए रोटरी इंटरनेशनल की अहम भूमिका रही वैसे काई देशों में पोलियो समाप्त भी हो चुका है। ओर भारत में भी लगभग समाप्त ही है अब भरत में पोलियो के नए मरिज देखने को नहीं मिलते हैं ओर मिलना भी नहीं चाहिए। रोटरी क्लब अपना के डॉक्टर किशोर नायक एवं जयंत सिंघल ने बताया की मेघनगर में तीन पोलियो बूथ बनाएं है ओर तीनों बूथ पर रोटरी क्लब जिन बच्चों को दवाई पिला रहा है उनको केटबरी बिस्किट वितरण किया किए।
मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएन अनील बिडवाल ने बताया की बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर स्थित बूथ पर स्टाप द्वारा बस में यात्रा कर रहे यात्री के 0 से 5 वर्ष के बच्चों रेल व बस में जाकर दवाई पिलाई जा रही है एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य भी राहगीर के साथ एसे बच्चों को बुलाकर दवाई पिलाई गई ओर शाम तक मेघनगर ब्लाक में 14 से 15 हजार बच्चों को दवाई पिलाई जाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के आगामी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी आगामी सचिव कमलेश गरवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर का स्टाफ व नगर के गणमान्य उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.