यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बिजली, पानी की आपूर्ति की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेवे एवं 24ग7 नागरिकों की शिकायत लेने हेतु फोन पर उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर परिषद दमकलों को अलर्ट मोड पर रखे साथ ही ड्रेनेज की समुचित मॉनिटरिंग की जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित सभी विभाग नियमित जनसुनवाई करें एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने पशुपालन विभाग को गौशालाओं में पशुओं के लिए चारे-पानी के समुचित इंतजाम के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना हेतु कहा। उन्होंने कहा कि ई-फाइल का औसत निस्तारण समय कम से कम किए जाने हेतु प्रयास किए जाए।
आगामी मानसून सीजन में रेनवाटर हार्वेस्टिंग हेतु सभी तैयारियां पूर्ण की जाए सभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण कराए जाने हेतु तैयारी करे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को नरेगा कार्यस्थलों पर छाया-पानी के पूण प्रबंध हेतु निर्देश दिए वही लू-ताप घात के प्रति आमजन को जागरूक किए जाने हेतु सतत ढंग से आईईसी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों एवं जन अभाव अभियोग के प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर उपखण्ड अधिकारी धौलपुर साधना शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.