फैज़ान खान, हरदोई/नई दिल्ली, NIT:
लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भीम सेना के मुखिया नवाब सतपाल तंवर पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया है। बिलग्राम थानांतर्गत ग्राम गनीपुर के रहने वाले रघुनंदन लाल की हत्या पर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधर पुलिस ने भी कानून व्यवस्था और आचार संहिता का हवाला देकर भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर पर शिकंजा कस दिया है। बसपा के बूथ लेवल कार्यकर्ता रघुनंदन लाल हत्या मामले में बीती 17 मई को पूरे दल-बल के साथ 5000 लोगों का काफिला लेकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। बिलग्राम थाने की पुलिस ने तंवर को नोटिस देकर 25 मई तक थाने में पेश होने का आदेश दे दिया है।
सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारी गोपाल मणी मिश्रा ने दिल्ली में बैठे नवाब सतपाल तंवर के प्रशासनिक प्रबंधन विभाग को व्हाट्सएप पर नोटिस भेज दिया है और जांच में शामिल ना होने पर गिरफ्तारी की धमकी दी है। एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि भीम सेना के चीफ नवाब सतपाल तंवर के आहवान पर शहर में शांति व्यवस्था को भंग कर दिया गया। तंवर ने हजारों लोगों के साथ काफिला रैली निकालकर आचार संहिता का उल्लंघन किया। ऐसे तमाम आरोपों पर सतपाल तंवर सहित 150 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि सतपाल तंवर के द्वारा नोटिस की पालना नहीं करने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम दिल्ली और एक टीम गुड़गांव भेजी गई है। तंवर की प्रमुख सहयोगी वंशिका ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रकरण पर संज्ञान लें, हमें पुलिस द्वारा नाजायज प्रताड़ित किया जा रहा है। माननीय न्यायालय में जवाब तलब किया जाएगा। हम अपनी तरफ से उच्च स्तरीय कार्रवाई कर रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.