फैय्याज खान, मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:
बांद्रा के रिज़वी कॉलेज और रिज़वी बिल्डर्स के फाउंडर डॉक्टर अख्तर हसन रिज़वी, रुबीना अख्तर हसन रिज़वी और रुमेरा अख्तर हसन रिज़वी की तरफ़ शानदार ईद मिलन कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा वेस्ट रिज़वी कॉलेज में मनाया गया शानदार ईद मिलन कार्यक्रम।
इस मौके पर मुंबई शहर के नामी गिरामी सख्सियात इस ईद मिलन पार्टी में पहुंचे जिसमें मौलाना सैय्यद मोईन मियां, भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, व दैनिक मुंबई हलचल के संपादक दिलसाद एस खान, ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर, डॉक्टर खालीद बाबु कुरेशी, इमरान बबु कुरेशी, कैफ खालिद बाबु कुरेशी, तलाल इमरान कुरेशी, बिलाल इमरान कुरेशी, रिज़वी कॉलेज के प्रिंसिपल साजन पाटील, हसन रिज़वी, एडवोकेट शाहबाज खान, भाई जगताप, वारीस पठान, हेल्प केर फाउंडेशन के शबनम शैख, खुर्रम मलिक, नासीर खान, रेहमान खन, डॉक्टर अमजद पठान, सलीम मेहमुद खान, डॉक्टर एम ए पाटनकर, डॉक्टर खालीद चौगले के साथ साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सीतारे भी नज़र आए और कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहे।
ईद मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सभी नेताओं ने और सभी लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबादी दी।
साथ में खाने पीनेका उमदा तरीके से लुत्फ उठाया। आए हुए सभी महेमानों ने ईद मिलन के इस कार्यक्रम की सारहना की और डॉक्टर अख्तर हसन रिज़वी, और रुबीना अख्तर हसन रिज़वी को ईद की मुबारकबादी भी दी। वहीं डॉक्टर अख्तर हसन रिज़वी, और रुबीना अख्तर हसन रिज़वी ने आए हुए सभी महेमानों का आभार व्यक्त किया और मेहमान का सम्मान किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.