मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

लोकसभा निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आई.आर.एस.(भारतीय राजस्व सेवा) व्यय प्रेक्षक श्री अमित चंद्र सुनाल शनिवार को बुरहानपुर जिले के प्रवास पर रहे। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने व्यय प्रेक्षक श्री सुनाल से सौजन्य भेंट की। व्यय प्रेक्षक श्री सुनाल ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन संबंधी किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि जयंत देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। व्यय प्रेक्षक श्री सुनाल ने असीरगढ़ एसएसटी चेक पाइंट का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्मी के मौसम के मद्देनज़र कूलर की व्यवस्था, छाया, प्रकाश व्यवस्था, बैठक व्यवस्था तथा कर्मचारियों की शिफ्ट वाईस ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। एसएसटी, एफएसटी व वीएसटी टीमों के सदस्यों आपसी समन्वयता से सक्रिय रहकर कार्य करने तथा बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग करते हुए कार्यवाही की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए।
