मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला समिति ग्राम धामनगांव बुरहानपुर तथा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 12 अप्रैल 2024 को शाहपुर के ज्ञानदीप स्कूल में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। शिविर में गोदावरी फाउंडेशन जलगांव, बुरहानपुर के सभी निजी चिकित्सकों एवं चिकित्सालयों का विशेष सहयोग रहेगा।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि शिविर में हृदय रोग हेतु डॉ.वैभव पाटिल, डॉ.रजनीश सूद, डॉ.हेमंत महाजन, हड्डी रोड के लिए डॉ.सुबोध बोरले, डॉ.स्वप्निल वाघ, डॉ.सचिन विजयवर्गीय, नेत्र रोग हेतु डॉ.स्वप्निल पाटिल, डॉ.प्रशांत कुईटे, डॉ.प्रीति पाटिल, पेट रोग के लिए डॉ.प्रजोत कदम, स्त्री रोग हेतु डॉ.नीरज कुमारी, डॉ.वृषाली तरस, बाल रोग डॉ.गणेश खर्चे, डॉ.आबिद सैयद, डॉ.प्रसन्न तरस, डॉ.सुनिल पाटिल, त्वचा रोग डॉ.अभिलाष नोवाले, नाक, कान, गला के लिए डॉ.दीपक थावानी एवं कैंसर संबंधित बीमारी हेतु डॉ.अर्जित गीते सहित अन्य प्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। मरीज को कोई बीमारी चिन्हित होने की स्थिति में आयुष्मान भारत योजनांतर्गत निःशुल्क उपचार कराया जाएगा।
शिविर में ईसीजी, ईको, बीएसएल, एचबीएनवनसी, कैल्शियम, बोन मिनरल डेंटिसी, हड्डियों से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। आंखों की समस्त प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क परामर्श तथा मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, कैंसर की जांच, स्त्री रोग का इलाज, मेमोग्राफी सहित अन्य जांचे व परामर्श निःशुल्क किया जाएगा। बाल रोग चिकित्सकों द्वारा उपचार एवं निःशुल्क परामर्श, सिकल सेल एनिमिया के मरीजों इलाज, त्वचा रोग संबंधित बीमारी का उपचार हेतु परामर्श एवं कैंसर की समस्त प्रकार की बीमारियों के लिए निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला
आदिशक्ति के पर्व चैत्र नवरात्र के अवसर पर बुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा से 17 अप्रैल श्रीराम नवमी 2024 तक मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला का आयोजन होगा। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के लिए मीना बाजार, झुले, चौपाटी, मिक्की माउस, ऊंट, घोड़े, कुल्फी, आईस्क्रीम, बर्फ के गोेले की दुकानों सहित युवक, युवतियों की पसंदीदा कपड़ों की दुकानें लगेंगी। 12 अप्रैल को शाहपुर के ज्ञानदीप विद्यालय में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। वहीं 17 अप्रैल को श्री राम नवमी पर ग्राम धामनगांव में रात्रि 8 बजे से भक्तिमय श्री खाटूश्याम बाबा जी की विशाल भजन संध्या होगी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष खेल प्रतियोगिताएं, कृषक संगोष्ठी सहित इत्यादि आयोजन नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। चैत्र रात्रि के 9 दिनों तक श्रीमती चिटनिस यहां रात्रि में रूककर प्रतिदिन होने वाली पूजा-अर्चना में सम्मिलित होगी। वहीं धामनगांव पहाड़ी जैसा हरियाली नुमा बंभाड़ा शिवपर्वत पर जारी वन संस्कार अभियान जारी रहेगा। चैत्र नवरात्रि के 9 दिनो में वन संस्कार अंतर्गत शिव पर्वत पर वृहद पौधारोपण कार्य जारी रहेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.