मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
दाऊदी बोहरा समाज जमाअत कमेटी अंजुमन ज़कवी पीआरओ समिति के मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि देशभर के साथ मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में 9 अप्रैल मंगलवार को दाऊदी दाउदी बोहरा समाजजनों ने ईद मनाई। यहां की 14 मस्जिदों में सुबह परंपरा अनुसार ईद की नमाज़ अदा की गई।
शेख शब्बीर भाई अहमदाबाद वाला ने ने दाऊदपुरा स्थित नजमी मस्ज़िद में ईद का ख़ुतबा पढ़ कर विशेष नमाज़ अदा कराई जिसके बाद सभी ने हाथ उठा कर देश खुशहाली-तरक्की, अमन सकून के साथ साथ आपसी सौहार्द ओर लोगों में एक दूसरे के प्रति भरोसा ओर विश्वस कायम रहने की दुआ की गई। साथ ही ईद की मुबारकबाद दी है। सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की खुशी का इज़हार किया। ईद के मौके पर छोटे छोटे बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। नन्हें मुन्ने बच्चे रंग बिरंगी पोशक पहन पर ईद की खुशियां मना रहे थे और बड़ो से दुआएं ले रहे थे।
दाऊदी बोहरा समाज जमात कमेटी अंजुमन ए जकवी पीआरओ समिति के तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बुरहानपुर शहर की 14 मस्जिदों में रमज़ान के पवित्र माह में शेख अब्दुल हुसैन रायपुर वाला, शेख मोहम्मदउल बाक़ीर रंगुनवाला, शेख हुसैन भाई फ़ख़री, मुल्ला बहला भाई कांच वाला, मुल्ला इस्माइल भाई सादड़ी वाला, मुल्ला हकीमुद्दीन कोठा वाला, मुल्ला मुस्तफा बद्री भाई, शेख मुर्तज़ा वजीही, शेख जूज़र भाई सादरी वाला, शेख मुस्तुफा भाई फिदावी, मुल्ला कुरैश भाई बट्टी वाला, मुल्ला मुस्तुफा भाई अत्तरी, इन सभी पेश इमामो ने पूरे महीने समाजजनो को नमाज़ पढ़ाई जिसके बाद आज सभी ने सुबह ईद की नमाज़ अदा कर दुआएं की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.