जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं।उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्रीमति श्रध्दा तिवारी जोन 2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त श्री दीपक नायक गोविन्दपुरा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश कर मामले का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है।
07 अप्रैल 2024 को फरियादी रेहान शेख पिता फिराज शेख उम्र 21 साल निवासी म.नं. 249 किरण नगर नरेला शंकरी भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.04.2024 के रात्री 9.15 बजे बीएचईएल के जुबली गेट बस स्टाप में आटो के इंतजार में खडा था, मैने अपना मोबाईल रियलमी 11 प्रो कंपनी का जिसमें जियो कंपनी की सिम नं 8103939454 लगी थी, जिसे हाथ में लिये मैसेज देख रहा था, कि तभी पिपलानी पेट्रोल पंप की तरफ से दो लडके सफेद एक्टिवा से आये और पीछे बैठे लडके नें मेरे हाथ में लिया मोबाइल छीनने लगा, मैंने विरोध किया तो मुझे मारने का भय दिखाकर मोबाइल छीन लिया और दोनों सफेद रंग की एक्टिवा से अशोका गार्डन की तरफ भागे, मैने पीछा किया देखा तो एक्टिवा में पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर MP04 SJ 3689 लिखा था, मेरा मोबाइल थोडी देर बाद बन्द हो गया था, करीब एक घंटे बाद मोबाइल चालू हुआ, मैने काँल किया तो फोन उठाने वाले लडके ने कहा कि हमें पैसे दे दो तो हम तुम्हारा मोबाइल फोन वापस कर देगें, दोनो लडके ऐसी ही बात कर रहे थे, मैंने बातों बातों में नाम पता पूछा कि आप नाम पता बता दो मैं पैसे लेकर आऊँगा, तो उन लोगों ने आयान निवासी जहाँगीराबाद तथा यूसूफ निवासी छोटा चंबल का बताये, कल तक दोनों पैसे लेकर मोबाइल देने की बात कर रहे थे, लेकिन सामने नहीं आ रहे थे। मोबाइल नहीं मिलने पर आज रिपोर्ट करने थाना आया हूँ, मैं दोनों को सामने आने पर पहँचान लूंगा । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पिपलानी मे अपराध क्रमांक 239/2024 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
दौराने विवेचना दिनांक 07.04.2024 को फरियादी ने सूचना दी कि दो संदेही व्यक्ति गोविन्दपुरा दशहरा मैदान सीढी के पास एक्टीवा पर बैठे हुए हैं, जिनके द्वारा मोबाइल लूट की गई है, सूचना की तस्दीक पर रवाना होकर संदेही मोहम्मद युसुफ पिता मोहम्मद साबिर उम्र 19 साल निवासी म.न. 85 रायसेन रोड़ हरिराम का बाग छोटा चम्बल कादिर भाई की दुध डेरी के सामने थाना ऐशबाग भोपाल एवं अयान अकबर उर्फ आसू पिता सोहेल खान उम्र 19 साल निवासी म.न. 06 कल्ले शाह का अह्ता गल्ला मण्डी के पीछे जहांगीराबाद भोपाल से पूछताछ किया जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिनसे प्रकरण का मशरुका रियलमी कंपनी का मोबाइल 11 प्रो जप्त कर आरोपीगणों की गिरफ्तारी की गई।
- बरामद मशरुका का विवरण
रियलमी कंपनी का मोबाईल 11 प्रो कीमती करीबन 25000/- रुपये - आरोपीयान का विवरण
- 1. मोहम्मद युसुफ पिता मोहम्मद साबिर उम्र 19 साल निवासी म.न. 85 रायसेन रोड़ हरिराम का बाग छोटा चम्बल कादिर भाई की दुध डेरी के सामने थाना ऐशबाग भोपाल।
2. अयान अकबर उर्फ आसू पिता सोहेल खान उम्र 19 साल निवासी म.न. 06 कल्ले शाह का अह्ता गल्ला मण्डी के पीछे जहांगीराबाद भोपाल।
- आपराधिक रिकार्ड
मोहम्मद युसुफ पिता मोहम्मद साबिर उम्र 19 साल निवासी म.न. 85 रायसेन रोड़ हरिराम का बाग छोटा चम्बल कादिर भाई की दुध डेरी के सामने थाना ऐशबाग भोपाल
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1 398/2023 294,307,34,458,506 भादवि ऐशबाग
2 487/2021 294,323,324,34,506 भादवि ऐशबाग
3 239/2024 392 भादवि पिपलानी
अयान अकबर उर्फ आसू पिता सोहेल खान उम्र 19 साल निवासी म.न. 06 कल्ले शाह का अह्ता गल्ला मण्डी के पीछे जहांगीराबाद भोपाल
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1 239/2024 392 भादवि पिपलानी
सराहनीय भूमिका
1.निरीक्षक अनुराग लाल 2.उनि विवेक आर्य 3.प्रआर भागवत कुशवाहा 4.प्रआर विनोद परमार 5.प्रआर राजकुमार गोयल।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.