गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
दतिया की मिट्टी से जुड़ाव रखने वाले क्षितिज, सात समंदर पार अमेरिका में भी अपना परचम लहराने में कामयाब रहे हैं। मेडिकल कॉलेज दतिया के डीन डॉ दिनेश उदैनियाँ के पुत्र क्षितिज ने अमेरिका के प्रतिष्ठित एग्जाम सीएफए को पास कर अपने परिवार के साथ साथ ग्वालियर, दतिया का नाम भी रोशन किया है। चार्टेड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) अमेरिकन यूनिवर्सिटीज द्वारा संचालित विश्व स्तरीय मान्यता प्राप्त कोर्स है जिसके माध्यम से फाइनेंशियल एनालिसिस, इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट एवं फाइनेंशियल चैलेंजेस की स्टडी की जाती है। क्षितिज ग्वालियर के प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं जो कि आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएशन करने के बाद, अमेरिका के वॉशिंगटन से एमएस फाइनेंस की डिग्री प्राप्त कर रहे हैं। क्षितिज की इस अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि पर समस्त मेडिकल कॉलेज परिवार ने बधाइयां दी है और क्षितिज के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.