खुब जमा मेघनगर में भगोरिया मेला का रंग, मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सेल्फी प्वाइंट का हुआ शुभारंभ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

खुब जमा मेघनगर में भगोरिया मेला का रंग, मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सेल्फी प्वाइंट का हुआ शुभारंभ | New India Times

झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में 23 मार्च  को  मेघनगर में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।

खुब जमा मेघनगर में भगोरिया मेला का रंग, मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सेल्फी प्वाइंट का हुआ शुभारंभ | New India Times

मेघनगर भगोरिया मेला युवा एवं युवतिया अपनी अपनी टोलीयो में नजर आये तो आकर्षक श्रृंगार एवं फैशनेबल पोषाक मुंह में पान पाउच दबाये झुले चकरी का लुत्फ उठाते देखे गये सुबहा से ही भगोरिया हाट मैले मे आने के लिए दुरदराज ग्रामीण अंचलों से कोई पैदल तो कोई टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों से मेला देखने पहुंचे।

खुब जमा मेघनगर में भगोरिया मेला का रंग, मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सेल्फी प्वाइंट का हुआ शुभारंभ | New India Times

पिपडी बाजे की चारों और गूंज सुनाई दे रही थी युवाओं की टोलीया हंसी ठीठोरी कर थिरकते नजर आए। पुलिस भी पैनी नजर लगाए मुस्तैद रही। नगर परिषद ने जगह-जगह शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई। प्रशासनीक अमले ने मेघनगर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी एल कुर्वे द्वारा सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मुकेश सोनी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई और अधिक से अधिक मतदान करने हेतु समझाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान जागरूकता की आकर्षक रंगोली बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। मतदान जागरूकता  हेतु हाथ में मेहंदी लगाकर ग्रामवासियों को प्रभारी सी.डी.पी.ओ महिला बाल विकास  विभाग एवं एन.आर.एल.एम टीम द्वारा मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में तहसीलदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, क्लस्टर नोडल अधिकारी, विकासखण्ड CDPO, विकासखण्ड BRC, ब्लॉक प्रबंधक NRLM, जन अभियान परिषद व अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, आंगनवाड़ी कर्मचारी  स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading