मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (निमाड़ रेंज) श्री अतुल सिंह ने बुरहानपुर जिले का दौरा किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक भी ली। बैठक की शुरुआत में बुरहानपुर एसपी ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने, चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों पर अधिक से अधिक बाउंड ओवर की कार्यवाही करने, जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, जन सामान्य को अपराधियों के भय से मुक्त रखने, रात्रि में प्रभावी गश्त द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने संबंधी दिशा निर्देश दिए।
बुरहानपुर में सीसीटीवी कैमरे अनेक अपराधों में आरोपियों तक पहुंचने में बहुत कारगर सिद्ध हुए हैं इसकी सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए लगातार प्रेरित किया जाए।
उन्होंने आगामी चुनाव की पुख्ता तैयारी करने, अधिक से अधिक स्थायी व गिरफ्तारी वारंट तामील करने, बॉर्डर के इंटरस्टेट नाकों पर प्रभावी चेकिंग की कार्यवाही करने, महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बॉर्डर मीटिंग करने, जिले में फोर्स का प्रॉपर डिप्लॉयमेंट आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री अतुल सिंह ने पुलिस अधिकारियों को पिछली कुछ बड़ी कार्यवाहियों की तरह आगे भी अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने, लगातार अपराधों में लिप्त गुंडा बदमाश तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने आदि के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति, जिले में घटित होने वाले अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराधों एवं कार्यवाहियों के आंकड़े, आगामी त्यौहारों एवं चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी आदि के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा, समस्त थानों के थाना प्रभारीगण आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.