मिशन अस्पताल में कटे होंठ, फटे तलुओं का निःशुल्क सर्जरी कैम्प हुआ संपन्न, अबतक 8000 से अधिक लोगों का हो चुका है निःशुल्क इलाज | New India Times

इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:

मिशन अस्पताल में कटे होंठ, फटे तलुओं का निःशुल्क सर्जरी कैम्प हुआ संपन्न, अबतक 8000 से अधिक लोगों का हो चुका है निःशुल्क इलाज | New India Times

आधारशिला संस्थान द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में प्रतिवर्षानुसार कटे होंठ-फटे तलुओं का निःशुल्क सर्जरी कैम्प सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस कैम्प में ना सिर्फ कटे होंठ फटे तालुओं का बल्कि शरीर के जल जाने से जो अंग चिपक जाते हैं, उन जले हुए अंगों की सर्जरी भी सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। साथ ही बच्चों की चिपकी हुई जीभ सहित अनेक प्रकार की जटिल सर्जरी मिशन अस्पताल के नवीन आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ओ.टी. ऑपरेशन थियेटर से गई। समाज सेवी डॉ. अजय लाल व डॉ. श्रीमती इन्दु लाल के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस निशुल्क सर्जरी कैम्प में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी आये मरीजों ने लाभ लिया। इस बार 34 सर्जरी की गई जिसमें मासूम बच्चों के अलावा हर उम्र के मरीज जो इस पीड़ा के दौर से गुजर रहे थे उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक की गई, जिसे बाहर से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ दमोह के मिशन अस्पताल के डॉक्टरों व स्टॉफ के सहयोग से सफल ऑपरेशन किये गए। सर्जरी कैम्प में दूर-दराज से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल परिसर में ही संस्थान द्वारा ठहरने के अलावा दोनों टाइम, भोजन, नाश्ता सहित सभी सुविधाएं दी गई।

मिशन अस्पताल में कटे होंठ, फटे तलुओं का निःशुल्क सर्जरी कैम्प हुआ संपन्न, अबतक 8000 से अधिक लोगों का हो चुका है निःशुल्क इलाज | New India Times

इस अवसर पर आधारशिला संस्थान एवं मिशन अस्पताल के निर्देशक डॉ. अजय लाल ने कहा कि जब आप किसी नवजात शिशु को गोद लेकर उसका स्पर्श करते हैं तो उसमें ये दिखाई नहीं देता की ये कौन है? किस वर्ग से आया है? हिन्दू है या मुसलमान है? वह एक बच्चा है, एक ज़िन्दगी है इंसान है जो परमेश्वर की उत्कृष्ट रचना है। इंसान को इंसान के रूप में देखना अब हमारा नजरिया नहीं रह गया क्योंकि आज हमारी मानसिकता में वो विकृति आ गई है वो विष फैल गया है कि हमको इंसान के रूप में इंसान को देखना भी बड़ा कठिन हो गया है।
आप जब देखेंगे मिशन अस्पताल में लगने वाले इस कैम्प में जो चिकित्सक इस महान कार्य को करते हैं अलग अलग जगहों से और वर्ग से होने के बावजूद भी सभी का एक ही उद्देश्य रहता है कि हमें इस मासूम बच्चे की जान बचाना है उसके शरीर में जो विकृति है दूर करना है और सब मिलकर के उस कार्य को करते हैं। हमको बनाने वाला और जीवन देने वाला एक ही परमेश्वर है। हमारा कार्य है कि हम एक-दूसरे के साथ प्रेम से रहें एक दूसरे को अपना समझें और जब हम सब मिलकर जान बचाते है, तब वहीं परमेश्वर की सामर्थ काम करती है और परमेश्वर के प्रेम का चित्रित होता है।
हम जब भावना से जिएंगे तब हम सच्चे परमेश्वर को पहचानेंगे। हमको इसी भावना से कार्य करना चाहिए।
ये जो भाव है आधारशिला संस्थान का आधार है और इस आधार को मुझे और आपको बनाकर रखना है।

मिशन अस्पताल में कटे होंठ, फटे तलुओं का निःशुल्क सर्जरी कैम्प हुआ संपन्न, अबतक 8000 से अधिक लोगों का हो चुका है निःशुल्क इलाज | New India Times

गौरतलब है कि आधारशिला संस्थान द्वारा संचालित मिशन अस्पताल बीते 22 वर्षों से इस मानवीय कार्य को करता चला आ रहा है जिसमें बिना भेदभाव हर जाती वर्ग के स्थानीय लोगों के अलावा अन्य जिलों के मरीज इस केम्प का लाभ लेते रहे हैं बता दें अभी यहाँ से लगभग 8000 लोगों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है। तीन दिवसीय इस सर्जरी कैम्प के समापन अवसर पर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक माननीय श्री जयंत मलैया पहुँचे। भर्ती मरीजों का हाल जाना, इस मौके पर श्री मलैया शिविर में उपस्थित मरीजों के परिजनों डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि ये बात सच है इंसान अपनी जिंदगी में लाख दौलत हासिल करले लेकिन जो सुकून की किसी गरीब या मजलूम की मदद करने में है, वो और किसी में नहीं। समाज सेवी डॉ. अजय लाल व उनका परिवार वर्षों से इस तरह के शिविर के माध्यम से हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए सामाजिक कार्य कर रहे हैं, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं और इस तरह के कैम्प लगाकर जो लोगों के दुःख दर्द दूर हो रहे हैं वह वाकई में दूसरों के लिए भी एक उदाहरण है इस तरह के कार्य होते रहना चाहिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading