फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट निहित मकरंदपुर गांव के भैरव दास कुटी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पुजारी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल। थाना खैरीघाट पुलिस जुटी विधिक कार्यवाही में,, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
जनपद बहराइच के थाना रामगांव निहित रेहुआ मंसूर गांव निवासी काशीराम आर्या उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र मैकू थाना खैरीघाट के मकरंदपुर गांव में अरसे से भैरव बाबा कुटी (मंदिर) पर रहकर मंदिर की देखभाल व पूजा अर्चना करते थे। आज बुधवार 21 फरवरी 2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में पुजारी बाबा का शव मंदिर के तख्त पर पड़ा मिला। इसकी सूचना पाते ही गांव वालों की काफी भीड़ उमड पड़ी और हड़कंप का माहौल हो गया।
वहीं सूचना पर मृतक पुजारी की चचेरी बहू रीना आर्या पत्नी बबलू आर्या द्वारा थाना खैरीघाट में दिए गए प्रार्थनापत्र में लिखा है कि मकरंदपुर ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि उनके चचेरे ससुर की भैरव दास कुटी पर अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है। जब मैं मौके पर पहुंची तो हमने देखा कि मेरे चचेरे ससुर का शव मंदिर में तख्त पर पड़ा हुआ है। उनके दोनों हाथों को बांधकर अज्ञात लोगों ने हत्या की है तथा उनके शव से दुर्गंध भी आ रही है अतः सूचना दे रही हूं मेरा मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाया जाये।
वहीं भतीजे बबलू से बात की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह अरसे से पुजारी थे और उन्होंने शादी भी नहीं की थी,, हाल ही में अपनी संपत्ति का उत्तराधिकारी मुझे घोषित कर दिया था, हालांकि मैं अभी लखनऊ में हूं, सूचना मिली है बहराइच के लिए रवाना हो रहा हूं। इस संबंध में खैरीघाट प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पुजारी काशीराम का शव मिला है,, आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है,, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर भेजा जा रहा है,, अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीयन कर लिया गया है,, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.