जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने परीक्षाएं नकलविहीन कराने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने परीक्षाएं नकलविहीन कराने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश | New India Times

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 के संबंध में समस्त 127 केंद्रों हेतु लगाए गए सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट्रों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक हुई संपन्न। बोर्ड परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रांग रूम, क्लॉक रूम, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि बच्चों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े, ऐसी सुविधाएं पूर्व में सुनिश्चित करें। मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी ज़िम्मेदारी के साथ ड्यूटी का निर्वाहन करे।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के दृष्टिगत सभी (127) केंद्र में तैनात अधिकारियों की बैठक बुलाई गई, जिसमें केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को जिम्मेदारी के साथ रखने के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा निरंतर ऑपरेट करने तथा स्ट्रांग रूम पर व्यवस्था करने व आवंटित छात्र-छात्राओं की संख्या के हिसाब से फर्नीचर एवं रोल नंबर के अनुसार कमरे अलॉट करते हुए दिशा सूचक चिन्ह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

श्री सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा को शांतिपूर्ण, शुचितापूर्ण और पारदर्शितापूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि समस्त परीक्षाएं नकलविहीन व समयबद्ध रूप से संपन्न हो। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल तथा इंटर के (76436) हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। साथ ही (127) परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इस बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल के 37908 तथा इंटर के 38528 विद्यार्थी इस बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा की निरंतर निगरानी हेतु फ्लाइंग स्कॉट द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। पेपर/कॉपियां/प्रश्न पत्र समय से सेंटर पर पहुंचाने की कार्यवाही की जाए। बोर्ड परीक्षा के समस्त मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन करना एवं कराना सुनिश्चित करें। बोर्ड परीक्षा के समस्त नियमों की जानकारी के बारे में अध्यन करते हुए कार्यवाही करे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि पुलिस बल केंद्रों के अनुसार ड्यूटी पर ससमय पहुंचे, जिसको समस्त क्षेत्र अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। पुलिस ड्यूटी का रोस्टर सभी को उपलब्ध कराया जाए।

डीआईओएस को निर्देश दिए की कंट्रोल रूम से नियमित निगरानी रखी जाए तथा कंट्रोल रूम में 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाए। बोर्ड परीक्षा कल दिनांक 22 फरवरी 2024 से शुरू होनी वाली है, जिसके लिए पुलिस एवं प्रशासन तैयार है। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है।

बोर्ड परीक्षा बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी, डीआईओएस, बीएसए सहित सभी बोर्ड परीक्षा में लगे विभिन्न मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading