यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
डीग जिले से स्थानांतरित होकर धौलपुर आए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बदमाशों को धौलपुर छोड़ने की चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने जिले में संगठित अपराध को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी आश्वासन दिया है। प्रेस कान्फ्रेंस के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय के सभी अनुभागों का निरीक्षण किया। धौलपुर में कार्यग्रहण करते ही पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों की तबादला सूची जारी कर दी।
इनका हुआ स्थानांतरण
देर रात को एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पुलिस निरीक्षक प्रवेंद्र रावत को कोतवाली बिजेंद्र सिंह को निहालगंज शिवलहरी मीणा को बाड़ी कोतवाली रामरूप मीणा को बसेड़ी वीर सिंह को राजाखेड़ा लगाया है इनके साथ ही उप निरीक्षक नरेश चंद शर्मा को मनियां भंवर सिंह को थाना कौलारी विनोद कुमार को बाड़ी सदर शैतान सिंह को कंचनपुर घनश्याम सिंह को बसई डांग परमजीत सिंह को दिहौली रामनरेश मीणा को थाना सदर मुकेश कुमार को सैंपऊ रामावतार मीना को आंगई भीम सिंह को सोने का गुर्जा लाल बहादुर को नादनपुर महेंद्र कुमार शर्मा को सरमथुरा पृथ्वी सिंह को निहालगंज कैलाश चंद बेरवा को कोतवाली पुरुषोत्तम सिंह को राजाखेड़ा राधेश्याम को कोतवाली गोपाल राम को चौकी लेबुडे का पुरा फत्ते लाल को चौकी टाउन चौकी बाड़ी और राजेंद्र गिरी को बसेड़ी थाने पर लगाया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.