अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आगामी 25 फरवरी को होमियोपैथिक चिकित्सा जगत से जुड़े देश भर के वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं, छात्रों का जमावड़ा होगा। होम्योफ्रेंड्स 19वें होमियोपैथिक साइंटिफिक सेमिनार एंड अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन उत्तराखंड के हरिद्वार में वानप्रस्थ आश्रम में होने जा रहे होमियोपैथिक साइंटिफिक सेमिनार में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार व मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई व दूसरे प्रदेश से हजारों होमियोपैथिक चिकित्सक व इसमें रुचि रखने वाले छात्र भाग लेंगे। यह जानकारी रविवार को सेमिनार को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कॉन्फ्रेंस आयोजन समिति सदस्य तथा विशेष आमंत्रित अतिथि सिद्धार्थनगर के डा. भास्कर शर्मा ने दी। कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह कन्वेनर पूर्व संयुक्त निदेशक होम्योपैथी डॉ बीआर धनकड़ आयोजक चेयरमैन डॉ पवन सिंह आयोजक सेक्रेटरी डॉक्टर सुधीर अग्रवाल को बनाया गया है। कान्फ्रेंस में ग्यालियर से डॉ राजेश गुप्ता, पंजाब से डॉ सुप्रिया सिंह राजस्थान से डॉ अमर सिंह शेखावत, दिल्ली से डॉ एके गुप्ता, बिहार से डॉक्टर चंद्रशेखर वर्मा डॉ दीपक शर्मा, कुशीनगर से डॉ अरुण गौतम, चंदौली से डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा,लखनउ से प्रो बीएन सिंह, डॉ गिरीश गुप्ता, डॉ ममता पंकज, डॉ निशांत कुमार श्रीवास्तव, बनारस से डॉ पीके मुखर्जी, मुरादाबाद से डॉ एमपी सिंह, सिद्धार्थनगर से डॉ भास्कर शर्मा, गाजीपुर से डॉ विजेंद्र सिंह आदि विशेषज्ञ शामिल होंगे। डॉ भास्कर शर्मा ने यह भी बताया कि कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथी से जुड़े चिकित्सकों शोधकर्ताओं वैज्ञानिकों छात्रों को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में हो रहे नवीनतम शोध एवं विकास के बारे में जानकारी उपलब्ध कराकर उसे ज्ञान को अद्यतन करते हुए होम्योपैथी को जन स्वास्थ्य के रूप में स्थापित करना है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.