सेवानिवृत्त सीआरओ व सीएमओ को दी गयी विदाई | New India Times

फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

सेवानिवृत्त सीआरओ व सीएमओ को दी गयी विदाई | New India Times

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य राजस्व अधिकारी अवघेश कुमार मिश्र व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि अनुशासन में रहते हुए बेदाग सेवानिवृत्त होना एक बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा जिस भी अधिकारी कर्मचारी को जो अधिकार मिले हैं, वहीं हमारी जिम्मेदारियॉ भी है। हमें पूरे अनुशासन और लगन के साथ अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए ताकि सेवाकाल के दौरान हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुॅचा सकें। जिलाधिकारी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शेष सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए मौजूद दूसरे कर्मचारियों का आहवान्ह किया कि वे सेवानिवृत्त कर्मचारियों से प्रेरणा प्राप्त कर अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास करें।

विदाई समारोह को मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा के अजित परेश, महसी राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के संजय कुमार, तहसीलदार कैसरगंज अजय कुमार यादव, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पदाधिकारी बी.डी. सिंह, लेखपाल संघ के जयराज सिंह, एमओआईसी जरवल डॉ. रितेश सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। समारोह के अन्त में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने उपहार एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सेवानिवृत्त अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के अन्त में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading