वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा किया गया।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि कृमि मुक्ति दिवस को मनाने का एक लक्ष्य निर्धारित है। जिसके फल स्वरुप पेट में होने वाले कीड़ों से होने वाली बीमारियों से बच्चों को बचाना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के तहत जिले के 2663 सरकारी और 1939 निजी विद्यालयों के साथ ही 3565 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है। अभियान के अंतर्गत 2227885 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम के साथ इस अभियान का शुभारंभ हुआ है। अभियान को शत प्रतिशत संपन्न करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ उप केंद्रों तक जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। कार्यक्रम में एनडीडी नोडल अधिकारी डॉ अमित सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा, आरकेएस के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सचिन गुप्ता, अर्बन कोऑर्डिनेटर राहुल शाक्य, जिला महिला चिकित्सालय काउंसलर दीपमाला वर्मा, जिला पुरुष चिकित्सालय काउंसलर अनुज त्रिवेदी सहित विद्यालय के की शिक्षिकाओं सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.