जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
प्रतिनिधिमंडल जिसमें सचिव कोयला मंत्रालय नागपुर से सीएमडी डब्लूसीएल नागपुर एवं निर्मल कुमार पेंच क्षेत्र परासिया क्षेत्र में हाइड्रो प्रोजेक्ट की संभावना तलाशने शनिवार को कोयला सचिव और कमांडर परासिया दौरे पर आए। उन्होंने रावण वाला सेठिया और हरण भट्ट में वाटर स्टोरेज का जायजा लिया फ्रेंच कोयला क्षेत्र को पानी और बिजली की समस्या से उभरने के लिए वेकोली प्रबंधन प्रयासरत है लगभग दो क्षेत्र में टेक्निकल टीम भेजी जाएगी जो सर्वे करके यह बताएंगे कि क्या स्थिति है क्षेत्र में नई कोयला खदान खोलने के लिए अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं और क्षेत्र में कोयले की संभावनाओं को तलाश रहे हैं। देखा यह जा रहा है कि जब भी लोकसभा के चुनाव आते हैं केंद्रीय टीम आकर के द्वारा करती है और कोयले की संभावनाएं तलाशती है लेकिन पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में जबरदस्त बेरोजगारी देखी जा रही है लेकिन कोयले की संभावना होने के बाद भी कोई नई-नई खदानें नहीं खोली जा रही। पुरानी सैकड़ों खदाने इस छिंदवाड़ा जिले की भूमि गत खदानें अब बंद कर दी गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.