रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
दोनों ही महत्वपूर्ण दलों के लिए अब क्षेत्र की बेरोज़गारी बड़ी समस्या बन गयी है। बेरोजगारी की वजह से क्षेत्र में अवैध धंधों की बाढ़ आ गयी है। रेत जुआ सट्टा शराब का अवैध धंधा, बेरोजगारी इन गंभीर समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके ने विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं को न्याय दिलाने के लिए दो दिवसीय भारत जोड़ो न्याय यात्रा टांसी खदान से प्रारंभ की, माइन्स चौक सहित सभी जगह किया गया। इस यात्रा में श्रमिक संगठन, कांग्रेस संगठन के साथ व्यापारियों ने भी समर्थन किया।
यात्रा नंदन, 8 नंबर, बैरियर चौक होते हुए इंदिरा चौक पहुंची। यहां पर वक्ताओं ने बंद होती कोयला खदानों के साथ दमुआ को तहसील व विकास खण्ड बनाने के साथ बाल व महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की व्यवस्था शासकीय अस्पताल में कराने की मांग रखी। वक्ताओं ने विधायक सुनील उइके का संघर्ष को भी याद किया है जिसके सहारे उन्होंने माननीय कमलनाथ जी के सहयोग से दमुआ को उजड़ने से बचाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी।अब जब क्षेत्र की जनता के साथ जो अन्याय हो रहा है उसको न्याय दिलाने के लिए माननीय कमलनाथ व सांसद नकुल नाथ के सहयोग से लड़ाई को न्याय मिलने तक लड़ा जाएगा। हिट एंड रन कानून के संशोधन कराने की लड़ाई भी लड़ी जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.