एक करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

एक करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार | New India Times

थाना बण्डा पुलिस ने एक करोड रुपए की अफीम के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार। राकेश कुमार मौर्य प्रभारी निरीक्षक थाना बण्डा के नेतृत्व में उo निo नरेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस टीम ने दलेलापुर मोड़ से अवधेश, रितिक उर्फ गौरव द्विवेदी को किया गिरफ्तार, जिन के कब्जे से 950 ग्राम अफीम बरामद।

मनोज कुमार अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया की थाना बण्डा पुलिस ने मुख़बिर की सूचना पर अवधेश, गैरव द्विवेदी उर्फ रितिक को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 950 ग्राम अफीम बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

By nit