जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल खानूगांव में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक आरिफ मसूद सम्मिलित हुए और राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी पर भी चर्चा की।

विधायक आरिफ मसूद जी ने आज मध्य विधानसभा में पोलिंग बूथ पर काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यक्रम में दौ हजार कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि जिस तरह से मध्य विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं ने आरिफ मसूद जी को भारी बहुमत से विजय बनाया है उसी प्रकार से लोकसभा में भी आप को मेहनत कर लोकसभा भी जिताना है। नेताओं ने राहुल जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश में आने पर तैयारी को लेकर भी चर्चा की।
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी जी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जी, लोकसभा प्रभारी प्रियव्रत सिंह जी, विधायक आरिफ़ मसूद जी, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल सहित कई वरिष्ठगण व युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
