जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
शहर में भूमाफियाओं, अवैध कालोनाईजरों से संबंधित अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को फरार आरोपियों की तलाश पतारसी में लगाया था।
क्या है मामला:- क्राइम ब्रांच भोपाल में फरियादी चंदन सिंह वर्मा नामक व्यक्ति द्वारा दिनांक 30.11.2019 को रिपोर्ट की, कि उसने कृष्णा बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के प्रोपराइटर सुनील पिता ओमप्रकाश टिबड़ेवाल से थाना रातीबड़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुरचनी में इनकी कालोनी में तीन प्लाट खरीदे थे जिनके पूरे रूपये 06 लाख 80 हजार लेने के बाद भी रजिस्ट्रियां नहीं कराईं महीनों तक चक्कर देते रहे और सागर होम्स कोलार रोड के इनके आफिस में जाकर रजिस्ट्री के लिये अनुनय विनय करने पर सुनील टिबड़ेबाल तथा इसके पार्टनर विवेक शर्मा ने जाती सूचक शब्दों से अपमानित कर गालीगुप्तार की तथा जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया रिपोर्ट पर थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्र. 202/2019 धारा 420, 406, 506 भादवि एवं 3 (1) (द,ध) एस.सी.एस.टी. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर तत्समय आरोपी विवेक शर्मा को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था तब से ही भूमाफिया/कालोनाईजर सुनील टिबड़ेबाल फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा राशि 30000/- का इनाम भी घोषित किया गया है।
हाल ही में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा गंभीर अपराध में फरार आरोपी की धरपकड़ हेतु सहायक पुलिस आयुक्त मुख्तार कुरैशी एवं था. प्र. श्री अशोक मरावी को निर्देश दिये गये थे, जिस पर से उनके द्वारा क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम को सक्रिय किया गया टीम द्वारा लगातार 03 माह तक मेहनत कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपी की लोकेशन का पता लगाया जिसे पकड़ने हेतु एक टीम जयपुर राजस्थान रवाना की गई थी टीम द्वारा तकनीकी साधनों के माध्यम से फरार आरोपी को खोज कर मानसरोवर कालोनी जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी फरारी के दौरान जीरकपुर, चंढीगढ़, पंजाब, दिल्ली, खाटूश्याम, सालासर मंदिर, झुंझनू, नीमराणा तथा जयपुर (राजस्थान) में रहा। आरोपी का रिमांड लिया जाकर फायनेसरों/पार्टनरों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आरोपी की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय
01 सुनील पिता ओमप्रकाश टिबड़ेवाल उम्र 55 साल निवासी- जी-1/274, A सेक्टर सागर होम्स, सर्वधर्म कालोनी हुजूर, कोलार रोड, भोपाल (म.प्र.)
वर्तमान- 1301, यूडीवी, मानसरोवर, गोपालपुरा बायपास, जयपुर (राजस्थान) बी.काम बिल्डर/कालोनाईजर
आपराधिक रिकार्ड:-
क्र. अपराध.क्र. धारा थाना रिमार्क
01- 202/19 406, 420 भादवि 3 (1)द,ध एससी/ एसटी पी.ए. एक्ट 1989 क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस पेंडिंग (फरार)
02- 336/14 294,323,506,427,34 भादवि रातीबड़ कोर्ट पेंडिंग (स्थाई वारंट जारी
03- 804/15 294,323,506,34 भादवि एमपी नगर कोर्ट पेंडिंग (स्थाई वारंट जारी
04- 292/16 420,467,468,471 भादवि कोलार रोड कोर्ट पेंडिंग (स्थाई वारंट जारी
05- 340/16 420,467,468,471 भादवि कोलार रोड कोर्ट पेंडिंग (स्थाई वारंट जारी
06- 563/16 294,506,34 भादवि कोलार रोड कोर्ट पेंडिंग (स्थाई बारंट जारी
07- 307/16 420,467,468 भादवि कोलार रोड कोर्ट पेंडिंग (स्थाई वारंट जारी
08- 1180/19 376,376(2)(एन) भादवि कोलार रोड फोर्ट पेंडिंग 299 जा.फौ.)
09- 263/20 420,457,468,34 भादवि कोलार रोड पुलिस पेंडिंग (फरार)
10- 1586/20 420,34 भादवि कोलार रोड पुलिस पेंडिंग (फरार)
11- 1185/21 420,467,468,34 भादवि कोलार रोड पुलिस पेंडिंग (फरार)
नोट:- भोपाल के विभिन्न माननीय न्यायालयों के धारा 138 NIA act के लगभग 55 मामलों में स्थाई वारंट भी जारी है।
सराहनीय भूमिका:- सहायक पुलिस आयुक्त मुख्तार कुरैशी, थाना प्रभारी अशोक मरावी, निरीक्षक सुरेश फरकले, उनि. इरशाद अंसारी, सउनि रामकुमार गौतम, सउनि चन्द्रमोहन मिश्रा, सउनि साबिर खांन, सउनि राजेश जामलिया, प्रआर. विश्वजीत भार्गव, आर. ऋषिकेश त्यागी, आर. एन.पी. करपात्री, आर. जयप्रकाश।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.