पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
कलेक्टर महोदय श्री प्रियंक मिश्र के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन के मार्गदर्शन में विकासखण्ड तिरला के सभी गांवों में दिनांक 10 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह का निर्धारित दिनांकों में निर्धारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के आयोजन के अनुकम में दिनांक 10 जनवरी 2024 को विकासखण्ड तिरला के सभी ग्रामों में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सीधा प्रसारण सभी लाडली बहनों, ग्रामीण जनों, महिलाओं को दिखाया गया। साथ ही ग्राम भुतिबावडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों तथा सभी लाडली बहनों को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लाईव प्रसारण जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों महिलाओं किशोरियों को दिखाया गया। जिसमें लगभग 250 लोगों ने बहुत उत्साह से भाग लिया।
इसी तरह ग्राम भुतिबावडी में खण्ड स्तरीय कार्यकम आयोजित किया गया। ग्राम भुतिबावडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित हुए अतिथियों सर्व श्री सीताराम सिंघार जनपद अध्यक्ष तिरला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रामकिशन पाटीदार, मण्डल अध्यक्ष श्री राजू बघेल, सेवानिवृत्त एसडीओपी रामसिंह मेडा जी, अमरसिंह जी, प्रेमसिंह जी आदि उपस्थित होकर कार्यकम में सहभागिता की।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन किया गया। एवं लाडली बहना योजना की जानकारी दी गई। योजना की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी श्री सत्यनारायण मकवाना ने बताया कि वे सभी महिलएं जो मध्यप्रदेश की मूल निवासी हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के बीच की हैं, जो आयकर दाता नहीं तथा जिनकी वार्षिक आमदनी 2.50 लाख रू. से कम है वे सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजनार्न्तग पात्र हितग्राहियों को 1250 रु. प्रतिमाह सहायता राशि देने का प्रावधान सरकार ने किया है। ताकि प्रदेश की महिला आर्थिक स्वावलंबी बन कर आर्थिक स्थिति सुदृढ कर सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.