पुलिस थाना दिहौली की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब से भरा लोडिंग टेम्पू पकड़ा | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पुलिस थाना दिहौली की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब से भरा लोडिंग टेम्पू पकड़ा | New India Times

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश अनुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना दिहौली द्वारा कार्यवाही करते हुये धौलपुर से राजाखेडा जा रहे एक लोडिंग टेम्पू को नाकाबन्दी के दौरान पकडा जिसमें परिमिट की शर्तों का उल्लंघन करने एवं रोंग रूट पर परिवहन करते हुये शराब व बीयर के अलग अलग ब्रांड की 140 पेटी भरी हुई सहित चालक राजू तेली (राठौर) को पकड़ा दिनांक 19-12-2023 को मुखविर की सूचना मिली एक लोडिंग टैम्पू नम्बर UP80 ET 3588 में अवैध रूप से परिमिट की शर्तों के विरुद्ध शराब भरी हुई है जो धौलपुर से जाटौली होते हुये राजाखेड़ा की ओर आ रहा है इस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये रामनाथ विवेक लक्ष्मण मय जीप सरकारी चालक रामपाल के थाने के सामने नाकाबन्दी करीब 5 पीएम पर प्रारम्भ की दौराने नाकाबन्दी जाटौली की ओर से मुख़बिर के बताये नम्बर UP80 ET3588 का लोडिंग टैम्पू आता हुआ दिखाई दिया जिसे बैरीकेट लगाकर रोका। चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजू पुत्र वासुदेव जाति राठौर तेली उम्र 29 साल निवासी सडकौली थाना मनियां हाल राजीव नगर नई आबादी समसाबाद रोड थाना तांजगंज आगरा यूपी होना बताया एवं वर्तमान में अपने ससुराल मुन्ना कॉलोनी धौलपुर स्टेण्ड राजाखेडा पर रहना बताया लोडिंग टैम्पू को चैक किया तो उसमें विभिन्न ब्राण्ड की शराब व बीयर भरी हुई है शराब लाने व ले जाने बाबत कोई वैध अनुज्ञा पत्र अपने पास नहीं होना बताया रिको शराब गोदाम से बसेडी जाने का परिमिट कटा कर अवैध रूप से परिमिट की शर्तों का उल्लघंन कर राजाखेडा की तरफ ले जाना पाया जाने पर धारा 19/54 आवकारी अधिनियम में अपराध घटित होना पाया गया टैम्पू मे किगं फिसर स्ट्रांग बीयर 40 पेटी प्रत्येक मे 24 कुल 960 केन रॉयल क्लासिक विस्की 180 एमएल 30 पेटी प्रत्येक मे 48 पाउच कुल 1440 पाउच ( पव्वा ) 50-50 ब्लू विस्की 180 एमएल 50 पेटी प्रत्येक 48 पव्वा कांच कुल 2400 पव्वा ऑरेन्ज हिल बोटका 180 एमएल 20 पेटी पत्येक मे 48 कुल 960 पब्बा कांच के भरे हुये मिले कुल 4800 पब्बा विभिन्न ब्राण्ड व 960 वीयर केन मिले जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये है जिन्हें परिमिट व लाईसेन्स की शर्तों का उल्लघंन कराना पाया जाने पर 19/54 आबकारी अधि0 मे दर्ज कर मु० न० 191/23 कायम कर अनुसंधान जारी है शराब कहां लेकर जा रहा था किसने भरवायी थी किसके लिये जा रही थी आदि के बारे में अनुसंधान जारी है वाहन स्वामी से भी अनुसंधान किया जावेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading