जीएलए विश्वविद्यालय का 12 वां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

जीएलए विश्वविद्यालय का 12 वां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न | New India Times

जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा (उ.प्र.) के 12 वां दीक्षांत समारोह अत्यन्त गरिमा एवं उल्लास के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की कुल 22 गोल्ड और 22 सिल्वर मेडलिस्ट के साथ 3536 उपाधियां प्रदान की गईं। इसके अलावा 32 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव डा. अजीत कुमार मोहंती, कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल के अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि कम्प्यूटेशनल सिस्टम्स और साइबर सिस्टम के महानिदेशक एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डा. सुमा वरूघीस एवं कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अषोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती एवं प्रेरणास्त्रोत श्री गणेशीलाल अग्रवाल जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि, कुलाधिपति, कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव एवं डीन एकेडमिक, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. अतुल बंसल के साथ विश्वविद्यालय के कोर्ट, एग्ज़ीक्यूटिव काउंसिल एवं एकेडमिक काउंसिल के सदस्य की अगवानी मुख्य सभागार में हुई। तत्पश्चात् कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा की।

समारोह में मुख्य अतिथि डा. अजीत कुमार मोहंती ने दीक्षांत संबोधन की शुरुआत सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन, सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष डा. मोहंती एवं विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डा. सुमा वरूघीस को जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि प्रदान की गई। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया। प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया।

विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय में आना मेरे लिए आनंद का विषय है। मैं यहां खुद को नई ऊर्जा से ओत-प्रोत का अनुभव कर रही हूं। इन युवा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बीच उनके उत्साह को देखकर मुझे 35 वर्ष पूर्व के अनुभव की स्मृति हो रही कि जब मैं इन्हीं भावनाओं के समुद्र से गुजरी थी। इसलिए मैं आप सभी से आसानी के साथ सबकी भावनाओं को समझ रही हूं। उन पुरानी स्मृतियों को दोबारा याद कराने के लिए मैं जीएलए विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करती हूं।

कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय ने पिछले वर्षों कई उपलब्धियां हासिल की हैं। विश्वविद्यालय को मिली यह उपलब्धियां भी छात्रों को बेहतर शिक्षकों द्वारा दी जा रही प्रदत्त शिक्षा का प्रमाण है। विश्वविद्यालय जिस प्रकार हमेशा छात्रों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलता है, ठीक उसी प्रकार असहायों की मदद के लिए आगे रहता है। पिछले वर्षों में एक से बढ़कर एक कंपनी ने जीएलए के छात्रों को रोजगार प्रदान किया है, लेकिन यह तभी संभव हो पाया है जब विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने रोजगार पाने के लायक छात्रों को तैयार किया। इसके अलावा ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की टीम ने कंपनियों में जाकर संपर्क साधा। आगे भी विश्वविद्यालय अपने छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करने की तैयारी में जुटा हुआ है। नैक ए श्रेणी को पीछे छोड़कर अब दूसरी बार में नैक से सर्वोच्च 3.46 स्कोर के साथ नैक से ए प्लस ग्रेड हासिल किया है।

कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल ने मुख्य अतिथि डा. अजीत कुमार मोहंती को स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि डा. सुमा वरूघीस को प्रतिकुलाधिपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान ने स्मृति चिन्ह् भेंट किया। कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने प्रतिकुलाधिपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। तत्पश्चात् कुलाधिपति द्वारा दीक्षांत समारोह के सम्पन्न होने की उद्घोषणा की गयी एवं शैक्षिक शोभायात्रा के प्रस्थान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा. विवेक मेहरोत्रा ने किया।

इस अवसर पर चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर नीरज अग्रवाल, चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल, जीएल बजाज गु्रप के एमडी मनोज अग्रवाल, जीएलए के सीओई डा. अतुल बंसल, डीन एकेडमिक प्रो. अशीष शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
———-
छात्रों की उपाधियों पर एक नज़र
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) से वर्ष 2023 में पीएचडी के 59, बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर 92, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 31, बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री के 31, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के 31, बीए ऑनर्स इकॉनोमिक्स के 13, बीबीए के 163, बीबीए ऑनर्स 124, बीबीए फैमिली बिजनेस 27, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग 11, बीकॉम ऑनर्स 80, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 49, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 45, इलेक्ट्रॉनिक्स 18, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 120, बीटेक एमई ऑटोमोबाइल 4, एमई मेकाट्रॉनिक्स 4, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजी. 94, कम्प्यूटर साइंस के 933, बीटेक सीएस एआईएमएल 105, बीटेक सीएस सीसीवी 29, बीटेक सीएस डीए 28, बीटेक सीएस सीएसएफ 24, बीटेक सीएस आइओटी 10, बीसीए 216, बीफार्म 81, बीएड 40, एमएससी बायोटेक 17, एमएससी माइक्रो एंड इम्यूनोलॉजी 13, एमएससी कैमिस्ट्री 11, एमएससी फिजिक्स 3, एमएससी मैथमेटिक्स 3, एमटेक सीई ट्रांसपोर्टेषन 5, एमटेक सीई स्ट्रक्चरल 2, एमटेक सीएस 6, एमटेक ईई 4, एमटेक ईसी 2, एमटेक एमई प्रोडक्षन 7, एमबीए 341, एमबीए ऑनर्स 17, एमबीए कंस्ट्रक्षन 7, एमबीए एफएमबी 35, एमबीए एलएससीएम 14, एमसीए 102, एमफार्म फार्माकोलॉजी 13, एमफार्म फार्मास्यूटिक्स 15, एलएलएम बीएफआइएल 1, एलएलएम सीडीपीएल के 7 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है। इसके अलावा डिप्लोमा कैमिकल के 10, डिप्लोमा सिविल इंजी. के 63, डिप्लोमा सीएस के 62, डिप्लोमा ईई 87, डिप्लोमा ईसी के 9, डिप्लोमा एमई के 146 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 45 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
—–
यह रहे उपस्थित
महापौर विनोद अग्रवाल, पूर्व सांसद चौ. तेजवीर सिंह, एमएलएसी ठा. ओमप्रकाश सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, पिछडा आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल, डा. कमलकांत उपमन्यु, मुकेश खंडेलवाल, पूर्व विधायक गोवर्धन ठा. कारिंदा सिंह, कमल किशोर वाष्र्णेय आदि उपस्थित रहे।
—-
पीएचडी डिग्री धारक
सीईए से निखिल गोविल, सौरभ आनंद, अंशी सिंह, जुगिंदर पाल सिंह, रवि प्रकाश वाष्र्णेय, अरविंद सिंह चौधरी, पुनीत शर्मा, आशीष तिवारी, गुंजन वर्मा, एजुकेशन से प्रति वर्मा, ज्योति शर्मा, रविकांत, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से एम वी एन मोहन, अजय कुमार, कर्मवीर, फार्मेसी से मीनाक्षी पाण्डेय, गणेश लाल, अमन श्रीवास्तव, रजत गर्ग, शशांक चतुर्वेदी, मैनेजमेंट से खुशबू श्रीवास्तव, शुभी अग्रवाल, सिंह विवेक देवव्रत, सतवीर सिंह, दीपिका बॉंदिल, आकांक्षा सिंघल, अविराज चौहान, अभिनव श्रीवास्तव, रेवा चिब, मीतू जैन, भूपेन्द्र गोयल, निहारिका सिंह, मेघा अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से नितिन अग्रवाल, पी बचन, शैलेष कृष्ण सारस्वत, बायोटेक्नोलॉजी से अतुल कुमार वर्मा, तरूवाला शर्मा, कृष्णा षर्मा, मंथेना नवभारत, हिमश्वेता सिंह, आषीश गौड, रोहित कुमार शर्मा, तरूणा मोहिनानी, साक्षी गौतम, दीपिका, अंग्रेजी से शिरीन जैदी, प्रांशुल गौतम, अंकुश महाजन, शोर्मिता बोस, गणित से श्वेता, फिजिक्स से वर्षा रघुनाथजी गेडाम, ऐजाज अहमद खान, मिस्बा हामिद, मोहसिन रहमान खान, सौम्या राय, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से इंद्रेश यादव, सिविल इंजीनियरिंग से अनस शाहिद मुल्तानी, उज्जवल शर्मा को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई।
—-
इन्हें मिले मेरिट सर्टिफिकेट
बीए ऑनर्स इकोनोमिक्स के प्रणव सिंह, बीए ऑनर्स एलएलबी के रोहित कुमार सोलंकी, बीकॉम एलएलबी के शौर्य जैन, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग से भूमि मित्तल, बीटेक सीएस सीसीवी से पलक सिंघानिया, बीटेक सीएस सीएसएफ से अमन सिंह चौहान, बीटेक सीएस डीए प्रथम कुमार, बीटेक सीएस आईओटी तुषार अग्रवाल, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रविकांत गर्ग, बीटेक एमई मेकाट्रॉनिक्स से औंकार निगम, बीटेक एमई ऑटोमोबाइल से चेतन सिंह पूनिया, बीबीए फैमिली बिजनेस आकर्ष अग्रवाल, एमएससी कैमिस्ट्री से देव पाठक, एमएससी मैथमेटिक्स से गिरिजा चैधरी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी से रसनप्रीत कौर, एमएससी फिजिक्स से सिद्धार्थ शर्मा, एमटेक सिविल इंजीनियरिंग से रामबहादुर, एमटेक सीएस आरती जैन, एमटेक ईई से अनुपम जैन, एमटेक ईसी से ईभा दीप्ति सिंह, एमटेक एमई से महेश शर्मा, एमबीए एलएससीएम से सोमेश वाष्र्णेय, एमबीए कंस्ट्रक्षन अनुज यादव, एमफार्म फार्माकोलॉजी से नंदिनी दुबे, एलएलएम सीडीपीएल से अक्षिता अग्रवाल, डिप्लोमा फार्मेसी से याचना वत्स सहित पॉलीटेक्निक (डिप्लोमा) के अवनीष कुमार, विजय सिंह, गौतम, मुनीष गौतम, नीलेष शाक्य, जगदीश चौधरी को मेरिट सर्टिफिकेट से नवाजा गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading